Mumbai Airport News: अमूल बटर के पैकेट से एक ऐसी चीज निकल आई, जिसे देखकर वहां खड़े सभी लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं. आपको जानकार भी हैरानी होगी कि बटर के भीतर से जो हैरत करने वाली चीज निकली थी, वह वह कुछ और नहीं, बल्कि 24 कैरेट शुद्ध सोने का एक टुकड़ा था.
आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि सोने के टुकड़ों के निकलने का सिलसिला सिर्फ बटर तक सीमित नहीं था, बल्कि बैग में मौजूद जिस भी चीज पर हाथ डालो, उसके भीतर से कुछ न कुछ हैरत में डालने वाली चीज निकल रही थी.
यहां आपको बता दें कि मक्खन से सोने निकलना कोई चमत्कार नहीं, बल्कि एक सोची समझी साजिश का नतीजा थी. दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर सामने आई इस घटना के तार सोने की तस्करी से जुड़े हुए थे. सोना तस्करों ने सतर्क कस्टम अधिकारियों को चकमा देने के इरादे से तस्करी के नए तरीके का इजाद किया था.
यह भी पढ़ें: उमरा पार्टी के संग पहुंंचा था एयरपोर्ट, होशियारी दिखाने के चक्कर किया यह कांड, अब हवालात से कर रहा तौबा-तौबा
जिसके तहत, सोना तस्करों ने छोटे-छोटे टुकड़ों में सोने को मक्खन, रूमाल, कपड़ों और आई-फोन के बीच छिपा दिया था. इतनी बेहतरी साजिश रचने के बावजूद सतर्क कस्टम अधिकारियों ने सोना तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
मुंबई एयरपोर्ट के वरिष्ठ कस्टम अधिकारी के अनुसार, यह सोना दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे एक भारतीय यात्री के कब्जे से बरामद किया गया है. आरोपी एयर इंडिया की फ्लाइट एयर इंडिया की दुबई से मुंबई आने वाली फ्लाइट एआई-984 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में जी रही थी खानाबदोशों की जिंदगी, अचानक कर गई एक ऐसा काम, दिल्ली से मॉस्को तक मच गया ‘कोहराम’
संदेह के आधार पर इस यात्री को जांच के लिए ग्रीन चैनल पर रोका गया था. जांच के दौरान, इसे कब्जे से 24 कैरेट गोल्ड से बनी ज्वैलरी के पांच आइटम, रोडियम प्लेटेड सिक्के और 215 ग्राम सोना टुकड़ों में बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि सोने की ज्वैलरी को शरीर के विभिन्न हिस्सों में छिपाया गया था, जबकि सोने के टुकड़ों को मक्शन, रूमाल सहित अन्य चीजों में छिपाया गया था. आरोपी के कब्जे से कस्टम अधिकारियों ने दो आईफोन भी बरादम किए हैं.
.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Customs, Mumbai airport
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 23:39 IST