बजेगी फोन की घंटी और खाली हो जाएगा अकाउंट! इन नंबरों को देखते ही हो जाएं अलर्ट

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया:- साइबर अपराधी आमजन को ठगने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब उनकी नजर बिजली उपभोक्ताओं पर भी है. इसको लेकर पूर्णिया शहर क्षेत्र के बिजली विभाग के एसडीओ रोहित कौशिक कहते हैं कि साइबर अपराधियों के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर या ऐप डाउनलोड या बिजली काटने की बात कहकर ग्राहकों को झांसे में लेते हैं, फिर पैसा मंगवाकर ठगी करते हैं. जबकि बिजली विभाग की तरफ से ऐसा कोई फोन कॉल नहीं जाता. वहीं ग्राहकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. साथ ही कई नंबर भी जारी किया गया है, जिसपर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

बिजली ऐप के नाम पर लगा रहे हैं चूना
बिजली विभाग के एसडीओ रोहित कौशिक कहते हैं कि आजकल ठगी करने वाले भी एक से बढ़कर एक फर्जी तरीके अपनाकर लोगों को मिनट भर में चुना लगा देते हैं. खासकर साइबर अपराधी बिहार के लोगों को ज्यादा टारगेट कर ग्राहकों को लूट लेते हैं. पूर्णिया जिला में ऐसा मामला ज्यादा देखने को मिलता है. ऐसे में साइबर अपराधी स्मार्ट मीटर और बिजली सम्बंधित ऐप डाउनलोड की बात कहकर बिजली उपभोक्ताओं से ओटीपी या अन्य जानकारी लेकर उनके साथ ऑनलाइन ठगी कर लेते हैं.

ठग इन बातों का देते हैं झांसा
शहरी क्षेत्र के एसडीओ कौशिक कुमार कहते हैं कि जिले के बिजली उपभोक्ताओं के साथ साइबर फ्रॉड आए दिन स्मार्ट मीटर, बिजली बिल या बिजली काटने की बात कहकर बिजली उपभोक्ताओं को अपने झांसे मे लेकर पैसा मंगवा लेते हैं और फिर ओटीपी लेकर ऑनलाइन खाते से ठगी कर लेते हैं. बाद में ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बिजली उपभोक्ताओं को सावधान करते हुए इन सभी नंबर के फोन कॉल से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड के जरिए ये सभी नंबर बंगाल, झारखंड, बिहार के पटना सहित अन्य जगहों से फोन कर बिजली उपभोक्ताओं को झांसे में लेते हैं.

इन नंबर के फोन कॉल पर ना दें ध्यान
+918252299103,+916289691938,+91 9329403637+918509431996, +916291882314, +918438860637+919064373160, +919123194204, +919905645565+918097216477 , +918453145946, +917735716503, +918509049649, +919008182264, +918405096207+918105517109, +917439979082, +918697784284+916369157121, +919550213437, +918697784284+9162978 75936, +918264358955, +917643823356, +918617258326, +918981892748 उपरोक्त नंबर से आने वाले कॉल पर किसी भी तरह की व्यक्तिगत, बैंक अकाउंट्स या ऐप अपडेट, बिजली बिल या ओटीपी या अन्य कोई भी जानकारी अंजान व्यक्ति को शेयर न करें.

नोट:- गाड़ी से आ रही थी खन-खन की आवाज, सेविंग किट के माल में मिला ऐसा सामान, पुलिस भी रह गई दंग


बिजली विभाग की उपभोक्ताओं से अपील

रोहित कौशिक कहते हैं कि बिजली विभाग इस तरह की कोई भी फोन कॉल कर बिजली उपभोक्ताओं को गुमराह नहीं करती हैं. ऐसे में बिजली के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह है कि अगर इस तरह की कोई घटना घटित होती है, तो आप अपने नजदीकी थाने या बिजली विभाग कार्यालय से तुरंत संपर्क करें.

Tags: Bihar News, Cyber Crime, Local18, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *