बच्चों ने अचानक खेतों के बीच बजाना शुरू कर दी सिटी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

आदित्य आनंद/गोड्डा. राज्य भर में शिक्षा से भटके हुए छात्रों को शिक्षा और स्कूल से जोड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसका नाम ‘सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ’ है. इसके तहत स्कूल के बच्चों की ओर से अपने सहपाठियों को सिटी बजाकर स्कूल बुलाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. आज राजभर के अलग-अलग क्षेत्र से सोशल मीडिया पर भी इस महा अभियान की जागरूकता देखी जा रही है.

जहां हर घर-घर जाकर वैसे बच्चे जो स्कूल नहीं जाकर अपना समय कहीं और व्यतीत कर रहे हैं या फिर घर के कार्यों को लेकर स्कूल नहीं जा रहे हैं. उन्हें स्कूल के शिक्षक और बच्चों द्वारा सिटी बजाकर स्कूल बुलाया जा रहा है.

जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिल्हा के शिक्षक रितेश रंजन ने बताया कि यह एक बेहतर महा अभियान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. जिसमें वैसे बच्चों को भी इस कार्यक्रम को देखकर उत्साह होगा जो स्कूल नहीं आते हैं, क्योंकि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में होने वाले कई अनोखी कार्यक्रम भी आकर्षित करते हैं. उनके स्कूल में तकरीबन 256 विद्यार्थियों का नामांकन है, लेकिन रोजाना करीबन 180 बच्चे ही स्कूल पहुंचते हैं. बाकी बच्चे किसी कारणवश स्कूल नहीं आते हैं, जिन्हें जागरुक कर अब स्कूल बुलाया जा रहा है.

कैसे चलाया जा रहा यह आभियान
स्कूल में मौजूद हर एक शिक्षकों में बराबर बराबर बच्चों को बांट दिया गया है, जो अलग-अलग पोषक क्षेत्र में जागरूकता के लिए निकल रहे हैं. वहीं उन बच्चों में भी एक बच्ची को मॉनिटर बनाया गया है, जो सिटी बजाकर विद्यार्थियों को अपने-अपने मोहल्ले से और पड़ोस से जागरुक कर स्कूल आने के लिए प्रेरित कर रही है.

Tags: Godda news, Government Primary School, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *