बच्चों को लेकर राजस्थान में अलर्ट जारी, अब चीन में फैलाने लगी नई बीमारी

नरेश पारीक/चूरू. कोरोना महामारी के बाद, चीन में बच्चों में फैल रहे संक्रमण के संबंध में केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई सलाहनामा के बाद, प्रदेश सहित चूरू के चिकित्सा अधिकारियों ने भी अलर्ट स्थिति में अपने आप को रखा है. इस आत्मसमर्पण में, अतिरिक्त मुख्य सचिव मेडिकल, डॉक्टर शुभऱ सिह ने सभी जिलों के सीएमएचओ, चिकित्सा अधिकारियों, और बीसीएमओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर चिकित्सा व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारियों को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. डॉक्टर मनोज शर्मा, जिले के सीएमएचओ, ने बताया कि उच्च अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज और जिलों के सीएमएचओ को निर्देश देकर अस्पतालों की जांच करने और ऑक्सीजन बेड, दवाएं, और अन्य यंत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, साथ ही निरंतर मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिए हैं.

ये है लक्षण-
CMHO डॉक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद राजकीय भारतीय अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट की जांच की गई है. इसके अलावा, चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर मॉकड्रिल हुई है. उच्च अधिकारियों ने रोग के लक्षण, बचाव आदि के बारे में जानकारी दी, और रोग की रोकथाम और बचाव के उपायों के बारे में गंभीरता से बताया. CMHO डॉक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि चीन में बच्चों में एक संक्रमण फैल रहा है, जिससे तेज बुखार के साथ ही संक्रमण का शिकार बच्चों के फेफड़े फूल रहे हैं. इस बीमारी की वजह से वहां पर रोज हजारों बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. इसके मुख्य लक्षणों में खासी, गले में दर्द या खराश, बुखार, फेफड़ों और श्वासनली में सूजन शामिल हैं, जो फेफड़ों का फूलना भी शामिल है.

Tags: Churu news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *