विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. दीपावली और छठ पर्व के दौरान बाहर से आने वाले बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी. पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ.अभय प्रकाश चौधरी कहते है कि छठ महापर्व में लोगों की भीड़ ज्यादा लगती है. वही, इस दौरान बाहर से आने वाले कई बच्चे और स्थानीय जगह के भी छूटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी. उन्होंने कहा इसके लिए जिले भर में कुल 36 ट्रांजिट पॉइंट बनाये गये है. जहां पर 59 लोगों की टीम मौजूद रहेगी, जो छठ महापर्व पर पूजा घाट पर तैनात रहकर सभी 0 से 5 साल तक के बच्चों को 19 व 20 नवंबर को छठ घाटों पर तैनात रहेगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम पोलियो की खुराक पिलाएंगे.
01 सितंबर 2023 को बिहार राज्य ने पोलियो मुक्त होने के 14 साल पूरे कर लिए हैं. लेकिन आवागमन की वजह से विश्व के कुछ देशों में अभी भी पोलियो का संक्रमण जारी है. ऐसी स्थिति में बिहार में भी आवागमन का खतरा बना हुआ है.
पोलियो वायरस आने की रहती आशंका
दीपावली और छठ पूजा में बाहर से बहुत से परिवारों का आवागमन होता है. जिससे राज्य में पोलियो वायरस के आने की संभावना रहती है. इन स्थितियों में स्थानीय बच्चों को पोलियो मुक्त रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 से 20 नवंबर तक विशेष पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिले के विभिन्न आवागमन स्थलों पर बाहर से आने वाले परिवारों को चिह्नित करके बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है. प्रमुख आवागमन स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीम नियुक्त की गयी है. टीम द्वारा बाहर से आने वाले बच्चों की पहचान कर उन्हें दो बूंद पोलियो खुराक पिलाते हुए जिले को पोलियो मुक्त रखने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है.
जिले में बनाया गया है 36 ट्रांजिट पॉइंट
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.विनय मोहन ने बताया कि विशेष पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के पांच प्रखंडों के प्रमुख आवागमन स्थल को चिह्नित किया गया है. इन प्रखंडों में 36 ट्रांसिट पॉइंट बनाये गए हैं. जिसमें सभी प्रखंडों के शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड, निकास द्वार सहित रेलवे स्टेशन के भी सभी प्लेटफार्म पर टीम तैनात की गयी है. जहां बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाने के लिए टीम तैनात की गयी है.
.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 15:09 IST