अंजली शर्मा/कन्नौज:कन्नौज स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा. इस दिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले भर के सभी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा बच्चों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया जाएगा. आगामी 1 फरवरी को जिलेभर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान चलाया जाएगा.
कन्नौज सीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार बताते हैं कि इस विशेष अभियान में करीब 9 लाख से ज्यादा बच्चों को यह दवा खिलाने का अभियान है. यह दवा बच्चों को खाना बहुत जरूरी होता है. स्वास्थ्य विभाग अपने सामने ही यह दवा बच्चों को खिलाएगा. यह दावा पूरी तरह से नि:शुल्क और सुरक्षित होती है. इस दवा के खाने से बच्चों के पेट में होने वाले कीड़े की समस्या नहीं होती और एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है.
बच्चों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है
अगर समय रहते इस दवा का सेवन नहीं किया गया तो इससे सबसे प्रमुख और एक गंभीर बीमारी हो सकती है जिसको एनीमिया कहते हैं. पेट में कीड़े होने के कारण यह बीमारी पनपती है और यही कीड़े शरीर में बनने वाले खून को चूसते हैं. जिससे शरीर में खून की कमी सहित कई बीमारियां होने लगती है. ऐसे में अगर समय रहते यह दावा नहीं ली गई तो फिर आगे चलकर यह जानलेवा तक साबित हो सकती है.
किस उम्र में कितनी होती दवा की खुराक
एल्बेंडाजोल नाम की टेबलेट 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को दी जाती है. 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों को यह दावा नहीं दी जाती. 1 वर्ष से 2 वर्ष के बीच के आयु के बच्चों को आधी टैबलेट दी जाती है. वहीं 2 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को यह पूरी एक टैबलेट दी जाती है. यह दावा स्वास्थ्य महकमा अपने सामने ही बच्चों को खिलवायेगा.
.
Tags: Health benefit, Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 12:15 IST