भारत में राजनितिक गर्माहट किसी से छिपी नहीं है. जरा सी हलचल से कई बड़े कारनामे हो जाते हैं. इस बीच नेताओं को बच्चों की तरह मौजमस्ती करते देखने का मौका काफी कम ही मिलता है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इसी तरह मस्ती के मूड में स्पॉट किया गया. मंत्रीजी अपने सहयोगियों के बीच गिल्ली-डंडा खेलते नजर आए. इससे पहले सिंधिया को कई बार क्रिकेट के पिच पर देखा गया है लेकिन ये नजारा थोड़ा यूनिक था.
मध्यप्रदेश के अशोक नगर में सिंधिया खेल महोत्सव में भाग लेने आए थे. यहां उन्होंने जमकर मस्ती की. राजनीति से दूर उन्हें गिल्ली डंडा खेलते हुए स्पॉट किया गया. इसका वीडियो खुद सिंधिया ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो के साथ ही उन्होंने अपने फॉलोवर्स के लिए मैसेज भी छोड़ा. उन्होंने लिखा कि क्रिकेट तो बहुत खेला, आज गिल्ली डंडा खेलने में बहुत मजा आया. साथ ही उन्होंने दूसरों को भी इसे ट्राई करने की सलाह दी.
पहले बार खेला
शेयर किये गए वीडियो में सिंधिया को झुक कर गिल्ली पर निशाना लगाते देखा गया. वो नीचे झुके हुए ही लोगों से पूछ रहे थे कि गिल्ली को किस तरह से मारते हैं? लोगों ने उन्हें गाइड किया. दो बार लोगों ने आकर गिल्ली की पोजीशन भी ठीक की. इसके बाद जब सिंधिया ने गिल्ली पर प्रहार किया, तो वो हवा में उछल तो गया लेकिन नेताजी उसपर निशाना नहीं लगा पाए.
क्रिकेट तो बहुत खेला, आज गिल्ली डंडा खेलने में मज़ा बहुत आया। आप सब भी ट्राई करके बताइए, आप सब से गिल्ली उड़ी या नहीं…? pic.twitter.com/fJaYUmYk18
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 5, 2024
हंसकर दिखाई खेल भावना
जब सिंधिया गिल्ली पर निशाना नहीं लगा पाए, तो उन्हें मासूमियत से हँसते हुए देखा गया. देख पीछे खड़े लोग भी हंसने लगे. खेल महोत्सव में शामिल होने आए सिंधिया ने बेहतरीन स्पोर्ट्स स्पिरिट का परिचय दिया. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. अभी तक इसपर लाखों व्यूज आ चुके हैं.
.
Tags: Jyotiraditya Scindia, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 10:56 IST