कुंदन कुमार/गया. बिहार के गया जिले के एसएसपी आशीष भारती अपराध नियंत्रण के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी निभा रहे हैं. जिले युवाओं के बेहतर भविष्य बनाने के लिए भी काम कर रहें हैं. इनके पहल पर एसएसपी कार्यालय में मुफ्त पुलिस लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है. यह लाइब्रेरी वैसे लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं. इनका मकसद है लोगों में पढ़ाई को लेकर रुचि जगाना. साथ ही उन छात्र-छात्राओं की मदद करना जो किसी कारण किताबें नहीं खरीद पाते. इस लाइब्रेरी में फिलहाल कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी से संबंधित किताबों को रखा गया है.
गया के एसएसपी आशीष भारती इससे पहले रोहतास में जब एसपी थे, तो वहां पर पुलिस लाइब्रेरी की शुरुआत की थी. यहां पर साहित्य के अलावा महात्मा गांधी, डॉ.भीमराव अम्बेडकर, स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष के जीवनी और कई विषयों पर किताबें पढ़ने के लिए मिल जाएगी. इस लाइब्रेरी में कोई भी आकर पढ़ाई कर सकता है. अगर कोई यहां से पुस्तक घर ले जाकर पढ़ना चाहता है, वह घर लेजाकर भी पढ़ सकत है. पढ़ने के बाद वापिस जमा कर सकता है. एसएसपी ने शहर के लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति किताब डोनेट करना चाहते हैं, वह कार्यालय में आकर दे सकते हैं.
यहां से आया आइडिया
आशीष भारती बताते हैं कि वैसे लोग जो किसी काम से एसएसपी कार्यालय आते हैं और समय का सदुपयोग करना चाहते हैं, वह लाइब्रेरी में बैठकर पुस्तक पढ़ सकते हैं. फिलहाल यहां 200 से करीब पुस्तक रखी गई हैं. आने वाले दिनों में पुस्तक की संख्या बढ़ाई जाएगी. ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें. उन्होंने बताया कि जिले के कई वैसे लोग जो हमसे कई प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए मार्गदर्शन मांगा करते थे. जिस कारण लाइब्रेरी खोलने का विचार आया, ताकि वैसे लोग जिनके पास किताब की समस्या है. वह यहां आकर पुस्तक पढ़ सकते है और अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Education news, Library, Local18
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 17:48 IST