बच्चे को म्यूजिक सिखाने के बीच पैसा नहीं आएगा अगर आप इनसे मिल लें!

सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: संगीत को मस्तिष्क का भोजन कहा जाता है. ये आपको तनाव से दूर तो रखता ही है साथ ही संगीत आपको हमेशा तरोताजा भी रखता है. शाहजहांपुर में संगीत का एक ऐसा बेहतरीन कलाकार ही जो अपने खर्चे पर प्रतिभावान जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क म्यूजिक क्लास देता है. संगीत से प्रेम रखने वाला ये युवक जरूरतमंद बच्चों को नो प्रॉफिट नो लॉस पर संगीत के इंस्ट्रूमेंट भी उपलब्ध कराता है.

शाहजहांपुर के बहादुरगंज में म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट की दुकान चलाने वाले अभिषेक श्रीमाली जो पिछले 10 सालों से बच्चों को म्यूजिक क्लास दे रहे हैं. अभिषेक अपनी दुकान पर ही बुलाकर बच्चों को संगीत की बारीकियां सिखाते हैं. अभिषेक श्रीमाली का कहना है कि रोजाना शाम 4:30 बजे से लेकर रात 8 बजे तक म्यूजिक क्लास चलाते हैं और उनके यहां आज करीब 25 से 30 बच्चे रोजाना म्यूजिक क्लास अटेंड करने आते हैं. लेकिन उनके पास ऐसे भी बच्चे आते हैं जो आर्थिक तौर पर कमजोर होने की वजह से म्यूजिक क्लास नहीं ले सकते. वो देखते हैं अगर उन बच्चों में म्यूजिक की कला दिखती है तो वह बच्चों को निशुल्क म्यूजिक क्लास देते हैं. आज उनके यहां से म्यूजिक क्लास लेने वाले कई बच्चे आज नाम कमा रहे हैं.

श्रीमाली से क्लास लेकर नाम कमा रहा प्रिंस
अभिषेक श्रीमाली ने बताया कि आज से कुछ साल पहले फोटो स्टूडियो पर काम करने वाला प्रिंस कश्यप नाम का एक बच्चा. जिसमें लिरिक्स लिखने की अनूठी कला थी. उसके बाद उन्होंने उसको संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी. लेकिन वह आर्थिक तौर पर कमजोर होने की वजह से म्यूजिक क्लास नहीं ले सकता था. ऐसे में अभिषेक श्रीमाली ने उसको अपने इंस्ट्रूमेंट से संगीत की बारीकियां सिखाईं. जिसकी बाद अब आज वह लखनऊ में रहकर म्यूजिक स्टूडियो में काम कर रहा है और देश की जानी-मानी कंपनी टी-सीरीज ने इसका एक सॉन्ग भी रिलीज किया है. अभिषेक श्रीमाली ने बताया कि ऐसे कई और भी बच्चे हैं जो उनके यहां से म्यूजिक सीख कर अब नाम कमा रहे हैं.

नो प्रॉफिट नो लॉस पर इंस्ट्रूमेंट करते हैं मुहैया
अभिषेक श्रीमाली ने बताया कि जो बच्चे आर्थिक तौर पर कमजोर है और वह म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट खरीदना चाहते हैं. तो वैसे बच्चों को नो प्रॉफिट नो लॉस पर इंस्ट्रूमेंट बेचते हैं. वह उनसे किसी तरीके की कमाई नहीं करते हैं. अभिशेक का कहना है कि अगर किसी बच्चे में टैलेंट है तो उनकी पूरी कोशिश रहती है कि उसके टैलेंट को निखार कर बाहर लाया जाए.

Tags: Local18, Music, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *