बस्तर. अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आते रहते हैं. वहीं अब बस्तर की एक बच्ची का वीडियो सामने आया है. बच्ची ने गणतंत्र दिवस पर ऐसा भाषण दिया कि आईएएस अधिकारी अवनीश शरन से लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तक उसकी बातों के कायल हो गए. उन्होंने बच्ची के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर किया है.
वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के बस्तर के केंद्रीय विद्यालय का है. यहां पढ़ने वाली नन्हीं से छात्रा दीक्षा मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में ओजस्वी भाषण दिया. उनसे करीब चार मिनिट तक देश के कई बड़े मुद्दों पर बात करके देश के विकास और फोजियों के बलिदान की बात की. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
“माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सरकार के प्रति इस बिटिया का आत्मविश्वास देखिये, इस बच्ची को यकीन है कि देश सुरक्षित हाथों में है।”
किरंदुल (बस्तर) के केंद्रीय विद्यालय की नन्ही सी छात्रा बेटी दीक्षा मिश्रा का गणतंत्र दिवस पर ओजमयी वक्तव्य…
हमारे देश का भविष्य… pic.twitter.com/tKbCucaZP6
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 27, 2024
बच्ची ने दिया ऐसा भाषण
दीक्षा ने अपने भाषण में कहा कि जो हिंदूस्तान से टकराए, चाहे सीना हो जाए छलनी पर तिरंगा ऊंचा ही लहराए. बच्ची ने सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना के साथ ही संविधान समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. उसने कहा कि 500 सालों में हमने किसी पर कोई अटैक नहीं किया, कोई जंग का कहर नहीं तोड़ा, लेकिन किसी ने हमारी तरफ आंख उठाकर देखा, तो उसे देखने लायक नहीं छोड़ा.
पीएम को टैग कर सीएम ने लिखी यह बात
बच्ची के वीडियो को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए लिखा कि ‘इस बिटिया का आत्मविश्वास देखिये, इस बच्ची को यकीन है कि देश सुरक्षित हाथों में है. यह हमारे देश का भविष्य सुनहरा है.’ इसके साथ ही आईएएस अधिकारी अवनीश शरन ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर किया है.
.
Tags: Bastar news, CG News, Chhattisgarh news, Latest viral video
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 12:45 IST