सुमित राजपूत/नोएडा. जब कोई बच्चा अपने सपने को पेंटिंग में उतारे और उसकी कला की जब व्यापक स्तर पर सराहना हो, तो इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है. कुछ ऐसा ही सपना 13 साल की लड़की दीपशिखा ने देखा, जिसकी पेंटिंग को विस्तारा एयरलाइंस ने अपनी मैग्जीन के लिए चुना है और दीपशिखा को सम्मानित किया है. नोएडा में रहने वाली दीपशिखा ने छुटपन के शौक को पेंटिंग में उतारा है.
दीपशिखा ने एक पेंटिंग बनाई है जिसमें पेपर प्लेन को ऊंचाई में ले जाने से लेकर असल जिंदगी में हवाई जहाज उड़ाने के सपने को दर्शाया गया है. दीपशिखा की यह पेंटिंग विस्तारा एयरलाइंस को पसंद आई है और कंपनी ने अपनी पत्रिका में इसे प्रकाशित किया है. दीपशिखा ने लोकल18 को बताया कि उसने 9वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं और अब वो 10वीं कक्षा में जाने वाली है. उसे बचपन से ही पेंटिंग का शौक है. दीपशिखा ने बताया कि जिस पेंटिंग को विस्तारा ग्रुप ने अपनी पत्रिका में जगह दी है, वो एक अनोखा आइडिया था, जो बचपन में ज्यादातर बच्चों का सपना होता है.
कहां से आया अनोखी पेंटिंग का आइडिया
दीपशिखा ने पेंटिंग के आइडिया के बारे में बताया कि एक बच्ची है जो बचपन के समय स्कूल में नोटबुक के पेज से प्लेन बनाती है और उसे उड़ाती है. बच्ची चाहती है कि उसका प्लेन एक रियल प्लेन की तरह आसमान को छुए और वो भी उसमें सफर करें. दीपशिखा ने बताया कि हममें से ज्यादातर बच्चे अपने बचपन के दिनों में कागज वाले प्लेन बनाते हैं. इन्हें देखकर यही उम्मीद करते हैं कि एक दिन ऐसे किसी जहाज में हम भी बैठें. इसे ही मैंने एक पेंटिंग का रूप दिया, जो विस्तारा ग्रुप को बेहद पसंद आया. कंपनी ने मेरी पेंटिंग को अपनी पत्रिका में जगह दी, जिसे देखकर मुझे और परिवार को बहुत खुशी है.
.
Tags: Local18, Noida news, Vistara airlines
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 19:04 IST