बचपन में दोस्तों को पीटा, अब बड़े-बड़े पहलवानों को कर रही चित…

नीरज कुमार/बेगूसराय : भारत में कुश्ती का इतिहास काफी पुराना है.’मल्ल-युद्ध’ से शुरू हुई कुश्ती आज के समय में पहलवानी तक आ पहुंचा है. यह खेल कितना पुराना है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि रामायण और महाभारत जैसे प्राचीन महाकाव्यों में इस खेल का जिक्र है. लेकिन, आज के समय में इस क्षेत्र में जो भी खिलाड़ियों ने कदम रखा है, उनके संघर्ष की कहानी अलग-अलग रहा है.

आज हम बिहार के बेगूसराय जिला स्थित बिनोदपुर की रहने वाली जुगनू भारद्वाज की कहानी बता रहे हैं. किसी कारणवश गांव में लड़कों के साथ विवाद होने के साथ झड़प भी हो गई. इसके बाद जुगनू की जिंदगी बदल गई और पहलवान बनने का ठान ली और अपनी मेहनत से इसे सार्थक भी कर दिया. इन दिनों जुगनू चर्चा में इसलिए है क्योंकि पहली बार बिहार को कुश्ती में पदक दिलाया है.

पिता ने बेटी के सपने को पूरा करने के लिए बेच दी थी जमीन
बेगूसराय सदर प्रखंड के बिनोदपुर पंचायत के वार्ड संख्या-09 के रहने वाले मुकेश भारद्वाज की बेटी जुगनू भारद्वाज ने कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लौटने के बाद लोकल 18 से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मेडल जीतने के बाद सम्मान करने के लिए लोग घर पर आने लगे हैं. लेकिन, 5 साल पहले 2018 में जब हम पहलवानी को चुना था तो साल डिस्ट्रिक चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था. इसके बाद स्टेट की तैयारी करने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत थी.

इस दौरान हमने मंत्री और विधायक के लेकर प्रबुद्ध लोगों तक का दरवाजा को खटखटाया. किसी ने मदद नहीं की. इसके बाद पिता को जमीन बेचना पड़ गया. जुगनू के पिता मुकेश भारद्वाज ने बताया कि बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए घर के सामने की कीमती जमीन को बेच दिया. इस खेल में कई बार बीमार पड़ी और कान का हड्डी तक टूट गया, लेकिन बेटी ने हार नहीं मानी और इसका परिणाम आज सबके सामने है.

साल 2024 में बिहार खेल सम्मान समारोह में होगी सम्मानित
बता दें कि सोनपुर मेले में आयोजित मल्ल युद्ध में कई पहलवानों को पटखनी देकर जुगनू एक लाख का इनाम भी जीत चुकी है. अभी नेशनल में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव लौटी है. वहीं अगस्त 2024 में बिहार खेल सम्मान समारोह कार्यक्रम होना है.

इस दौरान राज्य सरकार के द्वारा जुगनू को 2 लाख की सहायता राशि भी दी जाएगी. इसके लिए जुगनू ने बिहार सरकार का आभार व्यक्त किया है. कुश्ती में अपनी पहचान बना चुकी जुगनू अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में देश को पदक दिलाने के साथ ओलंपिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने लक्ष्य है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *