बक्सर के यात्रियों के लिए खुशखबरी…अब आरा जाना होगा आसान, चलेगी मेमू स्पेशल

सावन कुमार/बक्सर : यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने बनारस और बक्सर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-03650/03649 मेमू स्पेशल के परिचालन में विस्तार कर दिया है. रेलवे ने अब इस ट्रेन क़ो आरा तक विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या -03649/03650 मेमू स्पेशल का परिचालन अब आरा तक होगा. इससे बक्सर से आरा जाना आसान होगा. साथ ही आरा और बक्सर के यात्रियों के लिए बनारस जाना आसान हो जायेगा.

जानिए क्या है समय
सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेमू स्पेशल 8 मार्च को बनारस से 18.45 खुलेगी और आरा तक आएगी. वहीं इसकी वापसी 9 मार्च को आरा से सुबह 4.45 में होगी. ये मेमू आरा से 9 मार्च को सुबह 4.45 में बनारस के लिए खुलेगी. आरा से बिहिया, रघुनाथपुर, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और बनारस जाने वाले यात्रियों को इस मेमू स्पेशल से काफी ही फायदा होगा. वो आराम से अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं.

जानिए क्या है टाइम टेबल
8 मार्च को बनारस से खुलने वाली गाड़ी संख्या-03650 बनारस-बक्सर-आरा मेमू स्पेशल बनारस से 18.45 बजे खुलकर 22.55 बजे बक्सर पहुंचेगी. यहां से यह 23.00 बजे खुलकर 23.13 बजे डुमरांव, 23.23 बजे टुडीगंज, 23.33 बजे रघुनाथपुर, 23.49 बजे बिहिया रूकते हुए 00.50 बजे आरा पहुंचेगी. इस ट्रेन का इन तमाम स्टेशनों पर दो मिनट का स्टॉपेज रहेगा.

बिहार में वंशावली बनाने के नियम में हुआ बदलाव, सरपंच को मिला यह अधिकार, बनवाने से पहले पढ़ें नियम 

वापसी में यह है समय
वापसी में 9 मार्च को गाड़ी संख्या-03649 आरा-बक्सर-बनारस मेमू स्पेशल आरा से 04.45 बजे खुलकर 05.00 बजे बिहिया, 05.13 बजे रघुनाथपुर, 05.21 बजे टुडीगंज, 05.30बजे डुमरांव में रुकते हुए 06.15 बजे बक्सर पहुंचेगी और वहां से 06.20 बजे खुलकर 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी. बनारस और बक्सर के बीच गाड़ी संख्या-03650/03649 मेमू स्पेशल का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा.

Tags: Bihar News, Buxar news, Indian Railways, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *