बंपर भर्ती…रायबरेली में कल लगेगा रोजगार मेला, 642 युवाओं को मिलेगी नौकरी

सौरभ वर्मा/रायबरेली. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 19 सितंबर को रायबरेली में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जो भी अभ्यर्थी शामिल होना चाह रहे हैं, वो सेवा योजना कार्यालय पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस रोजगार मेले में 642 विभिन्न पदों पर भर्ती साक्षात्कार और दस्तावेज मूल्यांकन के आधार पर की जाएगी.

बता दें कि रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवा योजना कार्यालय (मॉडल करियर सेंटर) द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवगढ़ (बछरावां) में किया जा रहा है. इसमें बेरोजगार युवा शामिल होकर आसानी से नौकरी पा सकते हैं. इसके लिए विभाग ने योग्यता भी निर्धारित कर दी हैं. नौकरी के लिए आवेदन करने वाले लोगों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल, इंटर और स्नातक के साथ आईटीआई या किसी भी ट्रेड में डिप्लोमा करने वाले इसमें शामिल हो सकते हैं.

रोजगार मेले में ये कंपनियां होंगी शामिल
जिला सेवा योजना अधिकारी तनुजा ने बताया कि डॉन बॉस्को टेक स्किलिंग इंडिया (रॉयल एनफील्ड), पीपल ट्री ऑनलाइन, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि., ब्राइट फ्यूचर ऑग्रेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड, स्फाकिया एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड , एलएंडटी कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनी द्वारा कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन ,ऑफिस स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एचआर मैनेजर, हेल्पर सुपरवाइजर, पिकर पैकर, ऑपरेटर, एटीएम कस्टोडियन, एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, फील्ड ऑफिसर्स, एरिया ऑफिसर्स, सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर, एरिया मैनेजर, ब्लॉक मैनेजर, सेल्स प्रमोटर,ट्रेनी ऑपरेटर, आटोमोटिव, मैन्युफैक्चरिंग,टेक्नीशियन पद हेतु चयन प्रक्रिया की जाएगी.

इस वेबसाइट पर करें पंजीकरण
जिला सेवा योजना अधिकारी तनुजा ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सेवा योजना विभाग की वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in (रोजगार मेला आईडी 8246) पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 662 रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती होनी है. इच्छुक युवक या युवती रजिस्‍ट्रेशन के बाद 19 सितंबर को रोजगार मेले का हिस्‍सा बन सकते हैं.

Tags: Contractual jobs, Job news, Job opportunity, Jobs 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *