तेल अवीवएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मोसाद के चीफ डेविड बार्निया बंधकों की रिहाई के लिए कतर के पीएम से बातचीत कर रहे हैं। (फाइल)
इजराइली सैनिकों द्वारा अपने ही तीन नागरिकों की हत्या के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार गहरे दबाव में हैं। ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- हमास की कैद में मौजूद बंधकों की रिहाई के लिए गुपचुप बातचीत चल रही है।
इजराइल की इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद के चीफ डेविड बार्निया ने कतर के प्रधानमंत्री से नॉर्वे में मुलाकात की है। इसके पहले दोनों की फोन पर भी लंबी बातचीत हुई थी। इजराइल और कतर दोनों ही ने इस बारे में ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी है।
मीटिंग के बारे में दो तरह की रिपोर्ट्स
- मोसाद चीफ और कतर के प्रधानमंत्री की मीटिंग के बारे में अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मोसाद चीफ और कतर के पीएम की मुलाकात हो चुकी है और इसके पहले शुक्रवार को टेलिफोन पर दोनों के बीच करीब 40 मिनट बातचीत हुई थी।
- दूसरी तरफ, ये भी कहा जा रहा है कि मोसाद चीफ और कतर के पीएम की मुलाकात अभी होने वाली है और दोनों नॉर्वे में किसी जगह पर मिलने वाले हैं। एक इजराइली न्यूज वेबसाइट के मुताबिक- बातचीत शुरू हो चुकी है, लेकिन इसका एजेंडा साफ नहीं है। यह अब तक की सबसे मुश्किल बातचीत होने वाली है, क्योंकि हमास को लेकर इजराइल किसी तरह की राहत देने के मूड में नहीं है।
- एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के चीफ विलियम बर्न्स और इजिप्ट के इंटेलिजेंस चीफ जनरल अब्बास कामेल को भी मीटिंग की जानकारी दी गई है।
इजराइली सैनिकों के हाथों अपने ही देश के इन तीन लोगों की हत्या हुई है। इनके नाम एलोन शमरिज, योतम हैम और समेर अल-तलालका हैं।
नेतन्याहू इंटेलिजेंस चीफ से मिले
- ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की रिपोर्ट के मुताबिक- शनिवार रात डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट और मोसाद चीफ डेविड बार्निया प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात के लिए पहुंचे। तीनों के बीच लंबी बातचीत हुई और इसके बाद वॉर कैबिनेट की मीटिंग हुई। इसमें इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) के चीफ हेर्जा हालेवी डिफेंस मिनिस्टर से अलग से मिले।
- माना जा रहा है कि इस मीटिंग में दो बातों पर विचार हुआ। पहली- इजराइली सैनिकों के हाथों अपने ही तीन नागरिकों की हत्या के बाद इजराइली लोगों में काफी गुस्सा है। इसको शांत करने के तरीकों पर विचार हुआ। दूसरी- 138 होस्टेज को छुड़ाने के लिए बैकडोर डिप्लोमैसी के तहत काफी कोशिशें चल रही हैं। इस बारे में विचार हुआ।
- माना जा रहा है कि नेतन्याहू किसी भी वक्त एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, इसमें वो इन्हीं दो मुद्दों पर देश को जानकारी देंगे।