बंद पड़े विश्व प्रसिद्ध कुंडी भंडारे को निहार सकेंगे पर्यटक, लगेगा इतना शुल्क

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है. बुरहानपुर भी एक ऐतिहासिक स्थल है. यहां लालबाग क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध कुंडी भंडारा है. यह एक अद्भुत जल संरचना है, जिसकी एक कुंडी 4 महीने पहले धस गई थी. इस कारण कुंडी भंडारे की लिफ्ट बंद पड़ी थी, जिससे पर्यटक लिफ्ट से नीचे उतरकर कुंडी भंडारे के स्वरूप को निहार नहीं पा रहे थे.

इसको लेकर लोकल 18 की टीम ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसका एक बड़ा असर हुआ है. अब सुधार का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस सप्ताह से पर्यटक ₹100 चुका कर कुंडी भंडारे का स्वरूप निहार सकते हैं. जिसके लिए नगर निगम ने कार्य शुरू कर दिया है. इस विश्व प्रसिद्ध जल प्रणाली को निहारने के लिए देश-विदेश के पर्यटक बुरहानपुर पहुंचते हैं.

4 महीने से बंद है लिफ्ट
विश्व प्रसिद्ध कुंडी भंडारे की चार महीने से लिफ्ट बंद है. कुंडी भंडारे की इन कुंडियों में करीब 6 से 7 फीट तक पानी है. इसलिए इस लिफ्ट को बंद कर दिया गया है. 4 महीने पहले एक कुंडी धस गई थी, जिसका मलबा गिर गया था. पानी की निकासी नहीं होने से जल स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था. ऐसे में किसी प्रकार का हादसा न हो उसको देखते हुए नगर निगम ने लिफ्ट बंद कर दी थी. अब सुधार कार्य शुरू किया गया है.

नगर निगम आयुक्त ने दी जानकारी
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया कि कुंडी भंडारे की एक कुंडी धस गई थी, जिसका मलबा नीचे गिर गया था. जिससे कुंडी भंडारे का जलस्तर बढ़ गया था. इसलिए लिफ्ट को बंद कर दिया है. कुंडी से मलबा निकाला जा रहा है. जल्द ही पर्यटक कुंडी भंडारे का स्वरूप निहार सकेंगे.

Tags: Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *