बंद तहखाने में करोड़ों का माल, ताला खोलते ही हैरान रह गई बिहार की पुलिस, जानें पूरा माजरा

गोपालगंज. बिहार में होली और लोकसभा चुनाव का त्योहार आने से पहले शराब माफिया शराब स्टॉक करने में जुटे हैं. दूसरे राज्यों से लगातार शराब की तस्करी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस भी शराब जब्त कर इन माफियाओं के मंसूबा को नाकाम कर रही है. बीते 24 घंटे में गोपालगंज पुलिस ने हरियाणा, राजस्थान और यूपी से आ रही बस और तीन ट्रकों को जब्त किया है, जिसमें तीन हजार लीटर से ज्यादा शराब बरामद की है.

पुलिस ने पटना और राजस्थान के रहनेवाले पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बरामद किये गये शराब और वाहनों की कीमत तीन करोड़ से ज्यादा आंकी गयी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास राजस्थान से आ रही ट्रक को पकड़ा गया. जांच के दौरान गत्ता वाले कपड़ों के बीच में छिपाकर रखे गये 99 लीटर शराब बरामद किया गया. पुलिस ने बस को जब्त कर राजस्थान के सिकरी जिला के जीनमाता थाना क्षेत्र के खंडेलसर निवासी बिरबल सिंह और बिहार के भोजपुर जिला के बड़हरा थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर सेमरिया निवासी सुभाष प्रसाद को गिरफ्तार किया.

दोनों ने राजस्थान से आरा जिला शराब की खेप लेकर जाने की बात स्वीकार की. कार्रवाई के बाद कटेया थाने की पुलिस ने दस चक्का यूपी नंबर की ट्रक को जब्त किया, जिसमें तीन हजार 785 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जो ट्रक के केबिन में गुप्त तहखाना बनाकर शराब की तस्करी कर ला रहा था. वहीं, भोरे थाने की पुलिस ने यूपी से आ रही दस चक्का वाली दो ट्रकों को जब्त किया, जिसमें 1667 लीटर शराब बरामद किया गया. पुलिस ने यहां दो चालकों को गिरफ्तार किया है, जो पटना जिला के रहनेवाले हैं. हरियाणा से शराब की खेप लाने का खुलासा हुआ है.

यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाके के थानों में हुए इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने गाड़ियों की जांच में सख्ती बढ़ा दी है. वाहनों की हैंड स्कैनर मशीन से जांच की जा रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि शराब तस्करों को किसी भी हाल पर पनाह नहीं दी जाएगी. यूपी से सटे सभी इलाकों में अस्थायी और स्थायी चेकपोस्ट बनाकर पुलिस गाड़ियों की सख्ती से जांच कर रही है. वहीं, जब्त किये गये बस और ट्रकों की शराब तस्करी में शामिल माफियाओं की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Crime News, Gopalganj news, Illegal Liquor Trader

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *