बंद घर में मिला महिला और बच्ची का अधजला शव, छत से छलांग लगाकर युवक ने दी जान

मंदसौर. मंदसौर जिले के एक गांव में तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई. तीनों शव एक ही परिवार के हैं. दो शव एक महिला और उसकी बेटी के हैं, जबकि तीसरा उसके सौतेले बेटे का. मामला हत्या और आत्महत्या का है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

मंदसौर जिले के मंडी पिपलिया थाना इलाके के टीलाखेड़ा गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां मंगलवार सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिले हैं. एक बंद घर में एक महिला और बच्ची का अधजला‌ शव मिला है. जबकि घर के बाहर छत से गिरे हुए युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है पारिवारिक विवाद में विनोद नाम के युवक ने अपनी सौतेली मां और 7 साल की बहन की हत्या कर दी. इसके बाद खुद छत से कूद कर आत्महत्या कर ली.

युवक ने की सौतेली मां और बहन की हत्या
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि टीलाखेड़ा गांव में एक मकान में शव मिलने की सूचना मिली थी. इनकी पहचान महिला सुनीता पति किशोर माली उम्र 40 साल और बच्ची हिमांशी उम्र 7 साल के रूप में पहचान की गई है. इसके अलावा मृतक युवक विनोद माली उम्र 21 साल के शव में मिले हैं.

पारिवारिक विवाद
मृतक युवक विनोद के पिता किशोर माली की पत्नी की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद कुछ समय पहले ही वह दूसरी पत्नी यानी मृतक महिला सुनीता और उसकी बच्ची को लेकर आया था. इससे बेटा विनोद नाराज चल रहा था और उनके परिवार में विवाद चल रहा था. इसी घरेलु विवाद में विनोद ने महिला और उसकी 7 साल की बच्ची की हत्या कर दी. खुद छत से कूद कर जान दे दी.

Tags: Crime in MP, Mandsaur news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *