Monkey Attacked on Romantic Couple: बंदरों से जुड़े तमाम तरह की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियोज इतने ज्यादा मजेदार होते हैं कि आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. बंदर बेहद शरारती होते हैं लेकिन इनका गुस्सा भी बड़ा खतरनाक होता है. हाल ही में बंदर से जुड़ा एक ऐसा मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कुछ लोग तो हंस रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उस पर गुस्सा कर रहे हैं.
दरअसल इस वीडियो में बंदर ने नदी में नहा रहे एक कपल पर ऐसा गुस्सा निकाला है कि लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर ऐसा भी क्या हो गया? वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का और एक लड़की पानी में नहा रहे होते हैं. वहीं, किनारे सीढ़ियों पर एक बंदर बैठा होता है तभी लड़की को न जाने क्या सोचती है और वह हाथ में पानी भरकर उस बंदर पर फेंक देती है.
यह भी पढे़ं- शख्स ने बिना डरे सरेआम लिया जहरीले किंग कोबरा का चुम्मा, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
बस बंदर को इसी बात से बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है. लड़की बंदर को गुस्सा आता देख वहां से भाग जाती है लेकिन वह लड़का वहीं खड़ा रह जाता है. इसके बाद बंदर उसे पर अपना जमकर गुस्सा निकालता है और उसे दौड़ाना शुरू करता है. पहले तो पानी में गुस्सा आया बंदर कूद जाता है और बंदर लड़के पर हमला करता है. इसके बाद लड़का उसे बंदर से बचने के लिए घाट के बाहर भागने लगता है लेकिन बंदर यहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ता और उस पर चिपकने लगता है और उसे परेशान करता है.
यह भी पढे़ं- हरे कृष्णा-हरे रामा की धुन पर जमकर नाचा स्पाइडर-मैन, Video ने मचा दी धूम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह से उसे लड़के पर बंदर ने अपना गुस्सा जमकर निकाला है. यह वीडियो जिसने भी देखा, किसी की हंसी निकल गई तो कोई उसे पर गुस्सा कर रहा है. यह वीडियो देखने वालों की तो सिटी-पिट्टी गुम हो जा रही है. ऐसे में वहां मौजूद जिन लोगों ने इसका नजारा देखा, उनका हाल क्या हुआ होगा, यह तो आप सोच भी नहीं सकते हैं.
इस वीडियो को कॉमेडी नेशन डॉट टैब नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो में कुछ लोग लड़की की गलती दे रहे हैं कि उसने बेवजह ही बंदर पर पानी फेंक कर पंगा ले लिया.