रिपोर्ट- अरशद खान
देहरादून. पीने के शौकीन कुछ नया ढूंढ़ते रहते हैं. बात फिर चाहें सॉफ्ट ड्रिंक्स की हो या फिर दारू की. देहरादून में एक मस्त दुकान है. यहां रम और बीयर सब मिलता है लेकिन बिना एल्कोहल का. ये दुकान लोकल लोगों में काफी लोकप्रिय है. बंटा भी यहां एक या दो नहीं 13 तरह का मिलता है.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का पलटन बाजार ऐतिहासिक है. इस बाजार में कई दुकानें भारत-पाकिस्तान के विभाजन के पहले की हैं. इन्हीं में से एक है लेमन सोडा शॉप. इसका नाम है सुमित ड्रिंक्स ला बंटा. यहां पर बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए अलग-अलग फ्लेवर के लेमन सोडा तैयार किए जाते हैं. इसमें रम फ्लेवर और बियर फ्लेवर सोडा यूथ का फेवरेट हैं. इनमें किसी प्रकार का कोई एल्कोहल नहीं होता. यह उन लोगों के लिए है, जो लोग ड्रिंक नहीं करते हैं लेकिन रम और बीयर का स्वाद जानना चाहते हैं.
Local 18 से बातचीत में ला बंटा शॉप के ओनर सुमित ने बताया पलटन बाजार में उनकी शॉप भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय की है. उनकी एक बंटा शॉप पाकिस्तान में भी है, जो आज भी चल रही है. सुमित बिना प्रिजर्वेटिव्स इस्तेमाल किए अपने फ्लेवर तैयार करते हैं. कस्टमर्स को उनकी शॉप का टेस्ट बहुत पसंद है और बंटा के दाम भी मुनासिब हैं. आप यहां पर 30-35 रुपये में कोई भी फ्लेवर ट्राई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इस फल में है ‘दुष्टों’ का नाश करने की शक्ति, भगवान राम ने वनवास के दौरान इसे खाया था
बंटा कलेक्शन
सुमित ने अपनी शॉप में एक ‘बंटा बोतल’ का कलेक्शन भी रखा है, जो बेहद खास है और काफी पुराना भी है. इस कलेक्शन में आपको मेड इन कराची, मेड इन इंग्लैंड ट्रेडमार्क वाली बंटा की बोतलें मिल जाएंगी. इस शॉप पर देहरादून के रहने वाले और देहरादून घूमने आने वाले लोग जरूर आते हैं. सुमित के काफी कस्टमर काफी दशकों से उनसे जुड़े हुए हैं.
इन फ्लेवर का लीजिए स्वाद
सुमित ड्रिंक्स ला बंटा शॉप पर कई तरह के फ्लेवर आपको मिलेंगे, इनमें लेमन सोडा, प्लेन सोडा, बीयर सोडा, स्ट्राबेरी, ऑरेंज, जलजीरा, लीची, मैंगो, पाइनएप्पल, मिंट पुदीना और मसाला सोडा शामिल हैं.
.
Tags: Dehradun Latest News, Life style, Local18, Wine lovers
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 18:38 IST