Travis Head : ट्रेविस हेड से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. एक बंगाली मॉडल हैं, जिसने हेड के नाम का सिंदूर अपनी मांग में सजा रखा है.आइए उसका वीडियो दिखाते हैं…
bangali model marry travis head funny video viral after world cup 2023 (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
Travis Head : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई. तो वहीं भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़कर रख दिया. मगर, अब ट्रेविस हेड से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. एक बंगाली मॉडल हैं, जिसने हेड के नाम का सिंदूर अपनी मांग में सजा रखा है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है….
Travis Head के नाम का भरा सिंदूर
वायरल वीडियो में आपको जो लड़की नजर आ रही है, वो बंगाली मॉडल हेमोश्री हैं. वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के 2 दिन बाद उन्होंने ये वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ट्रेविस हेड (Travis Head) के नाम का सिंदूर लगाए हुए हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में दो महिलाएं हैं, जिसमें से एक शंख बजा रही हैं, तो दूसरी उलू कर रही है. ये बंगाली शादी के रिच्युअल्स हैं. वह कह रही हैं, ‘ट्रेविस हेड के नाम का अपने हेड पर सिंदूर डाल लिया. जितना सोचती हूं इस छोकरे के बारे में उतनी बढ़ती है मेरे चेहरे की लाली. काश ये बन जाए मोरा सामी.’ बताते चलें, हेमोश्री के इंस्टाग्राम पर 7 लाख फॉलोवर्स हैं और उन्होंने लगभग 500 पोस्ट किए हैं. कंटेंट काफी बोल्ड है.
शादीशुदा हैं ट्रेविस हेड
वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 6वीं वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाने वाले ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड जेसिका डेविस से अप्रैल 2023 में शादी की थी. शादी के बाद से उनकी किस्मत बदल गई. वह अपनी शादी के बाद लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और आईसीसी ट्रॉफी जीत रहे हैं. खिताबी जीत के बाद उनकी फोटोज भी सामने आई, जिसमें उनकी पत्नी जेसिका डेविस दिख रही हैं. जेसिका बेहद खूबसूरत हैं और इस कपल की एक बेटी भी है. बताते चलें, भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी जीत अपने नाम की. फाइनल में टीम इंडिया के दिए 241 रनों के टारगेट को भारत ने आसानी से जीत दर्ज करके ट्रॉफी अपने नाम की.
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir : लखनऊ का साथ छोड़ KKR में क्यों लौटे गौतम गंभीर? खुद पोस्ट कर बताई वजह
First Published : 22 Nov 2023, 04:57:50 PM