Patna:
Bihar Political News: एक तरफ जहां बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है, वहीं लगातार बयानों का दौर भी शुरू हो गया है. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हुए. बता दें कि बिहार में नई एनडीए सरकार का नेतृत्व संभालने के बाद नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात होगी. इससे एक दिन पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. वहीं बता दें कि पिछले महीने की 28 जनवरी तारीख को सीएम नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर 2020 के जनादेश की वापसी की घोषणा करते हुए बिहार में सरकार बनाई थी.
शाह, नड्डा और आडवाणी से भी मिल सकते हैं CM नीतीश
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे. वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग कर सकते हैं. उनके भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिलने की संभावना है.
खास है सीएम नीतीश की ये यात्रा
वहीं आपको बता दें कि नीतीश कुमार का यह दिल्ली दौरा कई मायनों में अहम है, वह प्रधानमंत्री से राजनीतिक परिदृश्य के साथ-साथ बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी बात कर सकते हैं. वहीं दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लघु उद्यमी योजना की शुरुआत की है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस योजना के तहत बिहार के 94 लाख ऐसे परिवारों को जिनकी आय 6,000 रुपये प्रति माह से कम है, उन्हें आत्मनिर्भरता के लिए 2-2 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. फिलहाल राज्य सरकार ने अपने बजट से इसके लिए 250 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये हैं. एनडीए गठबंधन में शामिल होने से पहले भी उन्होंने इस योजना में केंद्र की मदद की बात कही थी.
#WATCH पटना (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए। https://t.co/lllEjyD53t pic.twitter.com/6dR6Onwqgx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
12 फरवरी को होगा कैबिनेट का विस्तार
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस पहल के बाद मंत्रियों को बिहार विधानसभा के बजट सत्र की तैयारी के लिए समय मिल जाएगा, जबकि बजट सत्र 12 फरवरी से शुरू होगा और 1 मार्च तक चलेगा. वहीं 12 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग और नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इससे पहले 12 फरवरी को 11.30 बजे बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं, विधान मंडल के सत्र के पहले दिन सरकार के द्वारा विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेगी और 13 फरवरी को विधान मंडल में बजट पेश करेगी. हालांकि, इस बार बजट सत्र बेहद छोटा होगा और सिर्फ 11 कार्य दिवसों में आयोजित किया जाएगा.