फ्लॉप फिल्म से जब एक्टर बना प्रोड्यूसर, बेचना पड़ा घर का फर्नीचर, जमीन पर सोकर काटी रातें, शादी में भी आई दिक्कत अब…

06

News18

हालांकि, इस भारी असफलता के बाद जैकी और आयशा ने वापसी की. एक्टर को और ज्यादा काम मिला और आयशा को अन्य व्यावसायिक रास्ते मिले, जहां उन्होंने सफलतापूर्वक निवेश किया. एक्टर ने कहा था कि वो मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था. फिर भी, वो इतना मुश्किल समय नहीं था जितना लोग सड़क, हाईवे या पहाड़ पर चढ़ने के लिए कठिनाइयों का सामना करते हैं और लोनावला पर पत्थर गिरने से बचाते हैं. वो सच में मेहनत का समय था. मैंने बहुत मजे किए थे. ये तो है मैंने बहुत मेहनत की थी. लेकिन जब आप सड़क पर देखोगे तो पता चलेगा कि असली में मेहनत किसे कहते हैं.’ फोटो साभार-@apnabhidu/Instagram

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *