हाइलाइट्स
30 सितंबर को एक महिला का शव कई टुकड़ों में मिला था
इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा पुलिस ने एक फ्लिपकार्ट के रेपर से कर दिया
देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भलूअनी थाना क्षेत्र में बीते 30 सितंबर को एक महिला का शव कई टुकड़ों में मिला था. इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा पुलिस ने मात्र एक फ्लिपकार्ट के रेपर से कर दिया. महिला की हत्या करने वाला तथाकथित प्रेमी सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
दरअसल, बीते 30 सितंबर को भलूअनी थाना क्षेत्र के बेलडार रोड पर एक महिला का शव तीन टुकड़ों में मिला था. महिला के शव को गद्दे रजाई और अटैची में ठूस कर भरा गया था और घटनास्थल पर कई सामान फेके गए थे. पुलिस ने महिला के शव को पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के हाथ खाली थे. कुछ दिन बाद जब पुलिस ने मौके वारदात पर मिले कुछ कपड़ों का बारीकी से निरीक्षण किया तो उन्हीं कपड़ों में एक फ्लिपकार्ट का रेपर मिला, जिसके बाद पुलिस की आंखें चमक आ गई. इसी फ्लिपकार्ट के रैपर ने पुलिस को इस हत्याकांड का खुलासा करने में अहम रोल निभाया.
फ्लिपकार्ट के रेपर पर गोरखपुर का एड्रेस लिखा हुआ था. पुलिस गोरखपुर के उस एड्रेस पर पहुंचती है. उसके बाद महिला के शव की पहचान देवरिया जिले के पैना गांव की रहने वाली खुशबू सिंह के रूप में हुई. पुलिस को पता चला कि इस महिला के साथ एक युवक रहता है, जिसका नाम अनिल कुमार सिंह है. पुलिस ने जब अनिल कुमार सिंह की पहचान करने की कोशिश की तो मृतक महिला के गांव का रहने वाला मुन्ना कुमार निषाद निकला. जो मृतक महिला के साथ अपना नाम बदलकर रहता था. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया.
लिव-इन पार्टनर ने ही की थी हत्या
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि बरहज थाना क्षेत्र के पैना गांव का रहने वाला मुन्ना कुमार निषाद मृतक महिला खुशबू सिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में गोरखपुर में रहता था. मृतक महिला खुशबू सिंह जब प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी बार-बार अबॉर्शन के लिए दबाव डालता था. इसी बात को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता था. बीते 28 सितंबर की रात मुन्ना कुमार निषाद को इतना गुस्सा आया कि उसने अपना आपा खो दिया और खुशबू सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी और बाथरूम में शव को ले जाकर उसके शरीर के तीन टुकड़े किए. शव के तीन टुकड़े को मुन्ना ने रजाई गद्दे और अटैची में पैक कर दिया. 29 सितंबर की देर रात भलुअनी थाना क्षेत्र में फेक दिया. अगले दिन यानी 30 सितंबर की सुबह पुलिस को महिला की डेड बॉडी मिली. जांच पड़ताल में फ्लिपकार्ट का रेपर एक अहम सबूत बना और इसी सबूत के जरिए अब मुन्ना कुमार निषाद अपने असली जगह यानी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.
.
Tags: Deoria news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 11:27 IST