- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Flipkart
नई दिल्ली43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर फ्लिपकार्ट से जुड़ी रही। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। वहीं यस बैंक ने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q3FY24 में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 349.7% बढ़कर 231.6 करोड़ रुपए रहा।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज रविवार (28 जनवरी) की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने बोर्ड से दिया इस्तीफा: बोले- मुझे पिछले 16 सालों में फ्लिपकार्ट ग्रुप की उपलब्धियों पर गर्व, सक्षम हाथों में है कंपनी

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी बिन्नी बंसल और फ्लिपकार्ट दोनों ने दी है। बिन्नी ने कुछ महीनों पहले ही फ्लिपकार्ट में अपनी बची हुई हिस्सेदारी भी बेच दी थी। वहीं कुछ महीने पहले खबर आई थी कि बिन्नी बंसल ईकॉमर्स सेक्टर में ही एक नई कंपनी शुरू करने की तैयारी में हैं।
फ्लिपकार्ट को साल 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने मिलकर शुरू किया था। साल 2018 में फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट द्वारा कंट्रोलिंग स्टेक खरीद लिए जाने के बाद सचिन बंसल ने कंपनी को छोड़ दिया था। सचिन बंसल अब एक फिनटेक कंपनी ‘नवी’ चला रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. यस बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित: Q3FY24 में नेट प्रॉफिट 349.7% बढ़कर ₹231.6 करोड़ रहा, नेट इंटरेस्ट इनकम 2.4% बढ़ी

प्राइवेट लेंडर यस बैंक ने शनिवार (27 जनवरी) को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q3FY24 में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 349.7% बढ़कर 231.6 करोड़ रुपए रहा। बैंक ने पिछले साल की समान तिमाही में 51.5 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
Q3FY24 में यस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना (YoY) आधार पर 2.4% बढ़कर 2,017 करोड़ रुपए रही। बैंक का ग्रॉस-नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) या बैड लोन्स 2.0% रहा, जो पिछले साल के समान है। वहीं तीसरी तिमाही में बैंक का नेट NPA 0.9% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1.0% था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. आईफोन में थर्ड-पार्टी स्टोर से इंस्टॉल कर सकेंगे ऐप:अभी सिर्फ एपल स्टोर से परमिशन, मार्च से यूरोप के 27 देशों में मिलेगी सुविधा

टेक कंपनी एपल जल्द ही आईफोन में थर्ड पार्टी स्टोर से ऐप इंस्टॉल कर सकेंगे। कंपनी ने घोषणा कि है कि मार्च में iOS 17.4 अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स थर्ड-पार्टी स्टोर से ऐप इंस्टॉल कर सकेंगे। हालांकि, यह सुविधा फिलहाल यूरोपीय संग के 27 देशों में ही मिलेगी। इसके अलावा दुनियाभर में आईफोन यूजर्स सिर्फ एपल के ऐप स्टोर से ही ऐप इंस्टॉल कर सकेंगे।
अभी आईफोन में सिर्फ ऑफिशियल एपल स्टोर से ही ऐप इंस्टॉल करने की परमिशन है। इस सुविधा से पैदा होने वाली संभावित खतरों से निपटने के लिए कंपनी कई सुरक्षा उपाय कर रही है। कंपनी तय कर रही है कि ऐप्स एक टेस्ट से गुजरें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यूजर्स के लिए आईफोन सेफ हैं। कंपनी ऐप्स के बारे में अधिक जानकारी भी जुटा रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. 3 मिनट में थ्री व्हीलर बन जाएगा 2 व्हीलर: हीरो ने पेश की मल्टी पर्पज थ्री व्हीलर, मिलेगी 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड

हीरो मोटोकॉर्प ने ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश किया है, जो थ्री-व्हीलर और टू-व्हीलर दोनों का काम करता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो एक तीन पहिया गाड़ी को दो पहिया स्कूटर में भी बदला जा सकता है। इसका वीडियो भी सामने आया है। हीरो ने इसे सर्ज (SURGE) का नाम दिया है।
हीरो ने जयपुर में आयोजित हीरो वर्ल्ड 2024 में सर्ज S32 (Surge) मल्टी पर्पज थ्री-व्हीलर का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। ये थ्री-व्हीलर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में भी काम करेगा। यह स्कूटर कुछ ही मिनटों में थ्री व्हीलर से जुड़ सकता है और अलग हो सकता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़े…
आधार में घर बैठे अपडेट कर सकते हैं एड्रेस: इसके लिए 50 रुपए देना होगा चार्ज, यहां जानें इसकी पूरी प्रोसेस

कई बार देखा जाता है लोग शहर या पता बदलने पर आधार में इसे अपडेट नहीं करा पाते हैं। उन्हें ये झंझट का काम लगता है, जबकि ऐसा नहीं है। आपको आधार कार्ड में घर का पता बदलवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे ऑनलाइन ही इसे अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको 50 रुपए शुल्क देना होगा। यहां हम आपको इसकी पूरी प्रोसेस बता रहे हैं…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल शनिवार को छुट्टी के चलते शेयर-बाजार बंद था, तो गुरुवार के मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

