- Hindi News
- Business
- Business News Live, Share Market News, Business News India, Baggage Will Be Available Within 30 Minutes Of Flight Landing, Flight Landing
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर एयरलाइन से जुड़ी रही। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने एअर इंडिया समेत 7 एयरलाइंस को एयरपोर्ट पर समय पर सामानों की डिलीवरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत अब एयरलाइन को लैंडिंग के 30 मिनट में पैसेंजर्स को उनके बैग सौंपने होंगे।
वहीं, पिछले हफ्ते मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यूएशन में ₹71,414 करोड़ की गिरावट आई है। इसके अलावा, दुनिया का पहला कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आया। ये जल्द ही लॉन्च होगा।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज सोमवार (19 फरवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- जेनिथ ड्रग्स का IPO खुलेगा और वाइज ट्रैवल इंडिया की लिस्टिंग होगी।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. फ्लाइट लैंड होने के 30 मिनट में मिलेगा बैगेज : BCAS ने एयरलाइंस को जारी किए निर्देश, नियम का पालन न होने पर कार्रवाई होगी
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने एअर इंडिया समेत 7 एयरलाइंस को एयरपोर्ट पर समय पर सामानों की डिलीवरी करने के निर्देश जारी किए हैं। BCAS के नए नियमों के मुताबिक अब एयरलाइन को लैंडिंग के 30 मिनट के अंदर पैसेंजर्स को उनके बैग सौंपने होंगे।
इसे लागू करने के लिए 26 फरवरी तक की समय सीमा दी गई है। अगर नियम का पालन न किया गया तो कार्रवाई होगी। BCAS ने एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट, विस्तारा, एअर इंडिया एक्सप्रेस कनेक्ट और एअर इंडिया एक्सप्रेस को ये आदेश जारी किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. पिछले हफ्ते 26,217 करोड़ गिरा LIC का मार्केट कैप : SBI की वैल्यू ₹27,220.07 करोड़ बढ़ी, टॉप-10 कंपनियों को टोटल ₹71,414 करोड़ का लॉस
पिछले हफ्ते मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यूएशन में ₹71,414 करोड़ की गिरावट आई है। इसमें लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) सबसे बड़ा लूजर रहा है, जिसके मार्केट कैप 26,217.12 करोड़ का नुकसान हुआ है।
वहीं दूसरे नंबर पर टीसीएस है, जिसकी मार्केट वैल्यू 18,762.61 करोड़ गिरी है। इसके अलावा ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, SBI का मार्केट कैप सबसे ज्यादा 27,220.07 करोड़ बढ़ा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. कावासाकी Z650RS इंडियन मार्केट में लॉन्च : रेट्रो स्टाइल वाली अपडेटेड बाइक में टू-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, कीमत ₹6.99 लाख
कावासाकी इंडिया ने Z650RS का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। रेट्रो स्टाइल वाली बाइक की कीमत 6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। ये एक मिडिल वेट मोटरसाइकिल है जो मॉडर्न और क्लासिक एलिमेंट को एक साथ जोड़ती है।
Z650RS में 2-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है। ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को जोड़ने से मॉडल और सेफ हो गया है। यह सिस्टम खासकर गीली सड़कों पर बाइक को फिसलने से बचाता है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. कार्गोस F9 टेस्टिंग के दौरान आया नजर : दुनिया का पहला कार्गो ई-स्कूटर 120kg वजन उठाकर 150km दौड़ सकेगा, बूट स्पेस 225 लीटर
पुणे बेस्ड ई-मोबिलिटी स्टार्टअप कार्गोस भारतीय बाजार में दुनिया का पहला कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयार कर रही है। कंपनी ने इसे कार्गोस F9 नाम दिया है। उसका दावा है कि स्कूटर 120 kg का वजन उठाकर 150km तक दौड़ सकता है।
हाल ही में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर नजर आया है। इससे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में अमेरिका के टेक्सास में हुए 3D एक्सपीरियंस वर्ल्ड 2024 इवेंट में पेश किया गया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. MG और टाटा की ईवी ₹1.20 लाख तक हुई सस्ती : सेल्स बढ़ाने के लिए कंपनियों ने घटाए दाम, महिंद्रा XUV400 पर 4 लाख का डिस्काउंट
टाटा मोटर्स और MG मोटर इंडिया जैसे बड़े ब्रांडों ने अपने लोकप्रिय मॉडलों की कीमतों में कटौती की है। कंपनियों ने यह फैसला स्टॉक को क्लीयर करने और सेल्स के टारगेट हासिल करने के लिए लिया है। वहीं महिंद्रा ने अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक कार XUV400 के प्राइस में कोई कटौती तो नहीं की, लेकिन 2023 के स्टॉक में बचे मॉडल पर 4 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़े…
आदित्य बिड़ला PSU फंड ने सालभर में 100% रिटर्न दिया : क्वांट ने भी PSU फंड लॉन्च किया, थीमैटिक फंड में निवेश ज्यादा रिस्की
मल्टीनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज भारत की सरकारी कंपनियों पर काफी बुलिश है। जेफरीज के एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी कंपनियों के शेयर सस्ते वैल्युएशन पर मिल रहे हैं। बेहतर प्रदर्शन के बाद भी NSE का PSU इंडेक्स निफ्टी 50 के मुकाबले 40% डिस्काउंट पर है।
ब्रोकरेज फर्म की टॉप PSU पिक्स में SBI, कोल इंडिया, NTPC सहित अन्य स्टॉक्स शामिल हैं। ऐसे में अगर आप सरकारी कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन एक-एक स्टॉक्स खरीदने की झंझट में नहीं फंसना चाहते हैं तो इससे जुड़े म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …
कल शनिवार और रविवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…