नीरज कुमार, बेगूसराय: महापर्व छठ के समाप्त होते ही कामगार लौटने के लिए प्रदेश लौटने लगे हैं. ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने से लोग बस के सहारे हीं दिल्ली और कोलकाता जाने को विवश हैं. लोगों की इस मजबूरी का बस संचालक जबरदस्त तरीके से फायदा उठा रहे हैं. बस भाड़ा लगभग दोगुना हो चुका है. बेगूसराय से दिल्ली जाने के लिए बस भाड़ा फ्लाइट के समान पहुंच गया है. जो लोगों के लिए परेशानी का सब बन गया है. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने के बावजूद यात्रियों की बढ़ती भीड़ बस किराया बढ़ने का कारण माना जा रहा है.
दिल्ली या कोलकाता जाने के लिए बस संचालक 3500 से 4000 तक वसूल कर रहे हैं जो आमतौर पर फ्लाइट का किराया हुआ करता है.
बांद्रा-बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस का लें टिकट करें सुगम यात्रा
जब बस स्टैंड पर टिकट काटने वालों जब बात की गई तो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. ऐसा इसलिए किया क्योंकि बेगूसराय से दिल्ली जाने के लिए किसी भी बस को परमिट नहीं दिया जाता है. यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए ट्रेन हीं एक विकल्प है. जिससे सस्ते में लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र ने बताया कि बरौनी से बांद्रा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-19037/38 बांद्रा-बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस का झालावाड़ रोड स्टेशन पर ठहराव शुरू किया गया है. इससे झालावाड़ रोड व आस-पास के क्षेत्र के लिए अवध एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले लोगों को काफी सुविधा मिली है. बरौनी जंक्शन से टिकट लेकर सुगम यात्रा कर सकते हैं. गाड़ी संख्या-19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस 31 मार्च तक चलेगी.
यह ट्रेन 10.57 बजे झालावाड़ रोड स्टेशन पहुंचकर वहां से 10.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या-19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस 13.24 बजे झालावाड़ रोड स्टेशन पहुंचकर वहां से 13.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन से मुंबई आसानी से कम खर्चे में पहुंच जाएंगे.
55 साल से इस दुकान की घी-दही का कोई तोड़ नहीं, 3 जिले से खरीदने आते हैं स्वाद के दीवाने
दिल्ली जाने वालों से वसूल रहे 4 हजार तक किराया
ट्रेनों में सीट कंफर्म नहीं होने पर रेल यात्री बस से प्रदेश जाना चाहते हैं. ऐसे में बेगूसराय बस स्टैंड में कई टिकट काउंटर खोल कर दिल्ली जाने के लिए टिकट दे रहे हैं. इसके लिए बस संचालक चार हजार तक कीमत वसूल कर रहे हैं. जय जगदंबे ट्रेवल बस के स्टॉफ धीरज ने बताया कि यात्रियों को घबराना नहीं है. बेगूसराय से दिल्ली जाने के लिए बस की सुविधा है. बेगूसराय बस स्टैंड से दिल्ली की टिकट बुक करा सकते हैं.
यहां मिल रहे सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, 300 रुपए में लेकर जाएं कंबल-रजाई
धीरज ने डरते-डरते बस का किराया 1500 से शुरू कर 3500 तक बता दिया. यहां बड़ा सवाल यह है कि बिना परमिट के बस स्टैंड से दिल्ली तक का टिकट कैसे कट रहा है और बस को चलाया जा रहा है. डीटीओ, एमवीआई, और डीएम के साथ-साथ एसपी को भी इसकी जानकारी नहीं है. अब देखना होगा कि इन बस संचालकों पर क्या कार्रवाई होती है.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Indian Railways, Local18
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 14:31 IST