फ्री में करें जेईई, नीट की तैयारी, सरकार से मिलेंगे हजारों रुपये, नोट करें पता

नई दिल्ली (JEE NEET Free Coaching). हर साल करीब 20 लाख स्टूडेंट्स नीट परीक्षा देते हैं और 15 लाख से ज्यादा जेईई परीक्षा में शामिल होते हैं. 12वीं के बाद कई एंट्रेंस एग्जाम होते हैं (Entrance Exams after 12th Science). उनमें जेईई और नीट परीक्षा को काफी अहम माना जाता है. जेईई और नीट परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाएं भी मानी जाती हैं. इसीलिए ज्यादातर स्टूडेंट्स जेईई, नीट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग का सहारा लेते हैं.

देशभर में कई शहर जेईई और नीट कोचिंग के लिए मशहूर हैं (JEE NEET Coaching). लाखों स्टूडेंट्स दिल्ली, कोटा, कानपुर, इलाहाबाद में रहकर नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी करते हैं. हालांकि कोचिंग फीस ज्यादा होने की वजह से कई डिजर्विंग उम्मीदवार इनमें एडमिशन नहीं ले पाते हैं. लेकिन बिहार सरकार की फ्री कोचिंग योजना के जरिए ये स्टूडेंट्स भी जेईई, नीट फ्री कोचिंग में पढ़ाई कर सकते हैं. बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इसकी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया पर शेयर की है.

JEE NEET Free Coaching: पढ़ाई के साथ मिलेगी स्कॉलरशिप
बिहार सरकार ने जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड और नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है. इसके तहत स्टूडेंट्स को न सिर्फ नीट, जेईई फ्री कोचिंग सुविधा का लाभ उठाने का मौका मिलेगा, बल्कि स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. सीबीएसई, आईसीएसई, बिहार बोर्ड के जो स्टूडेंट्स इस साल इंजीनियरिंग, मेडिकल फ्री कोचिंग स्कीम का हिस्सा बनेंगे, उन्हें बिहार सरकार 2 सालों तक हर महीने 1 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देगी.

JEE NEET Free Coaching: बिहार जेईई, नीट कोचिंग स्कॉलरशिप स्कीम क्या है?
जेईई व नीट परीक्षा की तैयारी के लिए सही कोचिंग ढूंढ रहे स्टूडेंट्स के लिए यह काम की खबर हो सकती है. जेईई और नीट कोचिंग के लिए करीब 50 छात्रों और 50 छात्राओं के अलग-अलग बैच बनाए जाएंगे. जानिए बिहार जेईई नीट कोचिंग स्कॉलरशिप क्या है-

1- बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बताया है कि कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता जैसे शहरों के प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ा चुके देश के टॉप टीचर्स जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड और नीट परीक्षा की तैयारी करवाएंगे.

2- हर विद्यार्थी को प्रति महीने 1000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी. यह स्कॉलरशिप पूरी पाठ्यक्रम अवधि यानी 2 सालों तक दी जाएगी.

3- आईआईटी जेईई/ नीट परीक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ पाठ्य सामग्री यानी स्टडी मटीरियल बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवाया जाएगा.

4- बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपने नोटिस में कुछ विद्यालयों की सूची जारी की है. आप अपने घर के आस-पास स्थित जिले वाले कोचिंग सेंटर में अप्लाई कर सकते हैं.

5- बिहार जेईई, नीट फ्री कोचिंग में हर दिन बच्चों के डाउट क्लियर किए जाएंगे. इसके लिए एक्सट्रा क्लास की व्यवस्था रहेगी.

JEE NEET Free Coaching: बिहार के इन स्कूलों में बनेंगे फ्री कोचिंग सेंटर

जिला स्कूल/ कॉलेज
पटना राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री नगर
मुजफ्फरपुर बीबी कॉलेजिएट, मोतीझील
छपरा विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, म्यूनिसिपल चौक, श्री नंदन पथ
दरभंगा जिला स्कूल, लहेरियासराय
सहरसा जिला स्कूल, समाहरणालय रोड
पूर्णिया जिला स्कूल, भट्टा बाजार के पास
भागलपुर जगलाल उच्च विद्यालय, कंपनीबाग
मुंगेर जिला स्कूल, छोटी केलावाड़ी
गया हरिदास सेमिनरी +2 स्कूल, सरकारी बस स्टैंड के पास

JEE NEET Free Coaching: बिहार जेईई, नीट फ्री कोचिंग के लिए योग्यता
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेईई, नीट फ्री कोचिंग का लाभ उठाने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी योग्यता भी निर्धारित की है. आवेदन करने के लिए योग्यता की जानकारी होना अनिवार्य है. इस फ्री कोचिंग के लिए वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, जो बिहार बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे हों. साथ ही बिहार बोर्ड से संबद्ध स्कूलों या कॉलेजों में 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले हों.

JEE NEET Free Coaching: बिहार नीट, जेईई कोचिंग के लिए आवेदन कैसे करें?
बिहार बोर्ड परीक्षार्थी इस लिंक पर क्लिक करके जेईई, नीट फ्री कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं- coaching.biharboardonline.com/NonResidentialStudent/NRInstruction?Src=TII=. वहीं, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को इस लिंक पर अप्लाई करना होगा- coaching.biharboardonline.com/OBoardNonResidentialStudent/OtherBoardNRInstruction?Src=TII= . फ्री कोचिंग के लिए 10 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. योग्य स्टूडेंट्स को लिखित परीक्षा स्कोर के आधार पर सीट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:
आधार कार्ड से करें नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, इस तारीख तक करें आवेदन

मार्च में होंगी 16 बड़ी परीक्षाएं, लिस्ट में हैं NEET, CUET, शुरू करें तैयारी

Tags: Bseb, Coaching class, JEE Exam, NEET, Scholarships

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *