प्रवीण मिश्रा/खंडवा:खंडवा जिले में एक महीने के लिए निशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा. यह शिविर उन लोगों के लिए रहेगा जिनको आंखों से देखने तथा मोतियाबिंद की समस्या रहती है, उनकी जांच हेतु 1 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक पूरे महीने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाया जाएगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी ओपी जुगतावत ने बताया कि चोइतराम फाउंडेशन ट्रस्ट इन्दौर द्वारा निशुल्क नेत्रों की जांच कर मोतियाबिंद का आपरेशन किया जाएगा. यह शिविर जिले के अलग-अलग क्षेत्रो में भी लगाया जाएगा.
इन स्थानों पर होगी जांच
जिनमे 1 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, 5 को सिविल अस्पताल ओंकारेश्वर, 8 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा, 12 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरनी, 13 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, 14 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहाड़ा, 18 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बगमार, 20 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद, 22 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलगांव, 27 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचगोहन, 29 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन में शंकरा आई सेन्टर, इन्दौर तथा 4 दिसंबर को छैगांवमाखन, 6 को सहेजला एवं खंडवा विजन सेंटर, 8 को मुंदी, 11 को आशापुर, 13 को किल्लौद एवं खंडवा विजन सेंटर, 15 को रोशनी, 18 को धनगांव, 20 को बोरगांव बुजुर्ग एवं खंडवा विजन सेंटर, 22 को जावर, 26 को पुनासा, 28 को सेंधवाल में चोईथराम फाउन्डेशन ट्रस्ट इन्दौर द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन कर ऑपरेशन हेतु चयन किया जाएगा.
.
Tags: Health, Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 22:06 IST