फ्रीज के ब्लास्ट होने से भाभी-ननद की हुई मौत, 3 महीने पहली हुई थी शादी

प्रियांक सौरव/मुजफ्फरपुर. जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इसमें नंद और भौजाई की एक हादसे में जान चली गई. दरअसल, जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के डुमरी परमानंदपुर गांव में देर रात फ्रिज ब्लास्ट से घर में आग लग गई. जिसमे घर में सो रहें नंद भाभी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा हैं कि देर रात रामा दास के घर के एक कमरे शॉर्ट सर्किट की वजह से फ्रिज ब्लास्ट हुआ. जिसके बाद इतनी तेजी से आग फैली की नंद भाभी की जलकर मौत हो गई. दोनों को भागने का भी मौका नहीं मिला. बताया जा रहा हैं कि तीन महीना पहले ही रीता की शादी हुई थी, उसके पति बाहर गए हुए हैं. तो वो अपनी नंद के साथ सोइ हुई थी. तभी रात के करीब 1 बजे ब्लास्ट हुआ. जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई.

तीन महीने पहली हुई थी शादी
घटना करीब 1:00 बजे रात की है जब यह दर्दनाक हादसा हुआ इस कारण से लोग जब तक संभालते तब तक दोनों की जान चली गई. फिर भी चीख पुकार के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम जैसा माहौल है. जानकारी के अनुसार महज तीन पूर्व रीता की शादी नीरज से हुई थी. 3 माह गुजरते ही यह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार घर में रखा अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि सोए हुए लोग भी आसपास जग गए. सभी इस बात को जब तक समझते तब तक काफी देर हो चुकी थी. सरैया SDPO कुमार चंदन ने बताया कि देर रात ये घटना घटित हुई है. दोनों का शरीर पूरा जल चुका था. जिसकी वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका. मामले की जांच की जा रही हैं.

Tags: Bihar News, Crime News, Local18, Muzaffarpur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *