- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, SBI, ONGC, Paytm
नई दिल्ली54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर UPI से जुड़ी रही। फ्रांस में शुक्रवार को UPI लॉन्च हो गया है। भारतीय दूतावास ने 2 फरवरी को पेरिस के एफिल टावर पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को औपचारिक रूप से लॉन्च किया। अब लोग UPI के जरिए एफिल टावर के लिए टिकट बुक कर सकेंगे।
वहीं सरकार दो पब्लिक सेक्टर कंपनियों, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) में अपने कंट्रोलिंग स्टेक्स बेच सकती है। सरकार के पास फिलहाल SBI में 57.49% और ONGC में 58.89% की हिस्सेदारी है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज रविवार (4 फरवरी) की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. फ्रांस में एफिल टावर पर लॉन्च हुआ भारत का UPI: मोदी बोले- देखकर खुशी हुई; जयपुर में इससे मैक्रों-मोदी ने किया था डिजिटल पेमेंट

फ्रांस में शुक्रवार को UPI लॉन्च हो गया है। फ्रांस में भारतीय दूतावास ने 2 फरवरी को पेरिस के एफिल टावर पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को औपचारिक रूप से लॉन्च किया। अब लोग UPI के जरिए एफिल टावर के लिए टिकट बुक कर सकेंगे।
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- यह देखकर बहुत अच्छा लगा। खुशी हुई। यह UPI को ग्लोबल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. SBI और ONGC में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है सरकार: वित्त मंत्री बोलीं- डिसइन्वेस्टमेंट से परहेज नहीं, कंपनियों की वैल्यूएशन बढ़ाना चाहती है सरकार

सरकार दो पब्लिक सेक्टर कंपनियों, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) में अपने कंट्रोलिंग स्टेक्स बेच सकती है। सरकार के पास फिलहाल SBI में 57.49% और ONGC में 58.89% की हिस्सेदारी है। टीवी18 ने इस बात की जानकारी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने से सरकार को कोई परहेज नहीं है, ना ही सरकार अपनी कंपनियों में माइनॉरिटी स्टेक्स रखने के खिलाफ है। किसी भी फर्म में 50% से कम की हिस्सेदारी माइनॉरिटी हिस्सेदारी होती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. SBI के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित: Q3 में बैंक का नेट प्रॉफिट 35% घटकर ₹9,163 करोड़ रहा, नेट इंटरेस्ट इनकम ₹39,815 करोड़ रही

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज शनिवार (3 फरवरी) को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q3FY24 में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 35% घटकर 9,163 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 14,205 करोड़ रुपए था।
हालांकि, वित्त वर्ष 24 के पहले 9 महीनों में बैंक ने 40,378 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 23 के पहले 9 महीनों के 33,538 करोड़ रुपए के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट से 20.40% ज्यादा है। तीसरी तिमाही में बैंक की इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार (YoY) पर 22% बढ़कर 105,733.78 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 86,616.04 करोड़ रुपए रही थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. इस हफ्ते सोना-चांदी में दामों में रही तेजी: सोना फिर 63 हजार के पार निकला, चांदी 72 हजार के करीब पहुंची

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 29 जनवरी को सोना 62,497 रुपए पर था, जो अब 3 फरवरी को 63,142 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 645 रुपए बढ़ी है।
BJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते चांदी में भी तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 71,354 रुपए पर थी जो अब 71,864 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 510 रुपए बढ़ी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़े…
29 फरवरी के बाद बंद हो जाएगा पेटीएम: UPI, फास्टैग, वॉलेट कुछ भी नहीं चलेगा? 5 सवाल-जवाब में समझें पूरा मामला

अरे राहुल भाई… पेटीएम से अपना सारा पैसा निकाल लो ये बंद होने वाला है। 29 फरवरी 2024 के बाद इसकी कई सारी सर्विस काम नहीं करेगी। क्या.. हां भाई सही बोल रहा हूं। RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक में पाई गई गड़बड़ियों के कारण उसकी सर्विसेज पर रोक लगा दी है।
ठीक है सोनू मैं जल्दी से पेटीएम वैलेट से अपना सारा पैसा निकाल लेता हूं… पर क्या इसकी UPI सर्विस भी बंद हो जाएगी। और मेरी कार पर लगे फास्टैग का क्या होगा? मैंने तो म्यूचुअल फंड और गोल्ड में भी पेटीएम के जरिए ही इन्वेस्टमेंट किया है। एक FD भी है। ठीक है राहुल मैं तुम्हें एक फाइनेंशियल एक्सपर्ट के पास ले चलता हूं। वो ही इन सभी सवालों का जवाब अच्छे से दे पाएंगे…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
स्मॉल-कैप फंड्स ने 1 साल में दिया 70% तक रिटर्न: इसमें निवेश करना रहता है रिस्की, जानें इसमें पैसा लगाना कितना सही

अगर आप निवेश के दौरान जोखिम लेकर ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो स्मॉल कैप फंड्स आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। ऐसे कई स्मॉल कैप फंड्स हैं जिन्होंने एक साल में 70% तक का रिटर्न दिया है। हालांकि एक्सपर्ट्स साफ कहते हैं कि थोड़ा रिस्क लेने की क्षमता रखने वाले लोगों को ही इनमें निवेश करना चाहिए।
स्मॉल-कैप म्यूचुअल वैसे फंड होते हैं, जो छोटी कंपनियों में निवेश करते हैं। यानी ऐसी कंपनियां जिनके शेयरों की वैल्यू काफी कम है। इन्हें हम स्मॉलकैप कंपनियां कहते हैं। हालांकि, शेयर बाजार में लिस्टेड ऐसी कंपनियों के कारोबार में बेहतर ग्रोथ की संभावनाओं का आकलन करने के बाद ही इनकी पहचान की जाती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल शनिवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

