फौजी जवान की हादसे में मौत, 10 माह पहले हुई थी शादी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ संस्कार 

करनाल. रोते-बिलखते चेहरे गौरव के परिवार के हैं. वो गौरव, जिसे परिवार के सदस्य अब वर्दी में नहीं देख पाएंगे. वो गौरव, जिसने अपनी आंखों में कई सपने संजोए थे, लेकिन एक हादसे ने गौरव की जान ले ली. गौरव इस समय लेह लद्दाख में तैनात था. मामला हरियाणा के करनाल का है. यहां पर एक सड़क हादसे में फौजी जवान गौरव की मौत हो गई. अब उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

दरअसल, कुछ साल पहले गौरव का सपना विदेश जाने का था, लेकिन गौरव फिट था. तो उसने सेना भर्ती में हिस्सा लिया औऱ फौज में भर्ती हो गया. चेन्नई में गौरव की ट्रेनिंग हुई और झांसी में पहली पोस्टिंग मिली थी. लगातार वो देश के लिए सेवा में जुटा था. उसके बाद लेह-लद्दाख में भी पोस्टिंग हुई. गौरव आगे पढ़ना चाहता था, इसलिए डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहा था.

अब पेपर थे तो इसलिए छुट्टियों पर घर आया था. लेकिन करनाल के नमस्ते चौक पर एक हादसा हुआ. इस हादसे में गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया. गौरव गाड़ी में सवार था और एक बस से गाड़ी की टक्कर हो गई थी. चंडीगढ़ में गौरव का इलाज चल रहा था, लेकिन आज सुबह गौरव की मौत हो गई. जैसे ही ये सूचना मिली उसके बाद गांव में मातम पसर गया. परिवार के लोग रोते बिलखते हुए नजर आए. गौरव की शादी इसी साल के फरवरी महीने में हुई थी.

फौजी जवान की हादसे में मौत, 10 माह पहले हुई थी शादी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ संस्कार 

गौरव की बटालियन के सैनिक भी उसे अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. गौरव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. गौरव के गांव के लोगों ने कहा कि सरकार को गौरव के परिवार की तरफ ध्यान देना चाहिए और एक सरकारी नौकरी उनके परिवार को सदस्य को मिलनी चाहिए. गांव में गौरव के नाम का स्टेडियम भी बनना चाहिए.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Karnal news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *