बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के कैंट इलाके में हुए लांस नायक अनिल कुमार की हत्या के मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने दो सगे भाइयों को सजा सुनाई है. अदालत ने मुख्य आरोपी ध्रुव चौधरी को मृत्युदंड और उसके भाई राजेश चौधरी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि 21 मार्च 2018 में दिनदहाड़े कैंट इलाके में बीच चौराहे पर की लायंस नायक अनिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कॉन्विकशन के तहत की गई प्रभावी कार्रवाई के चलते यह फैसला आया है.
एडीजे 14 ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने एक आरोपी को मृत्युदंड और दूसरे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. दरअसल, लायंस नायक के फौजी मित्र की पत्नी से आरोपी राजेश चौधरी छेड़छाड़ किया करता था. लायंस नायक अनिल ने राजेश चौधरी को छेड़छाड़ करने से मना किया था. इस बात पर फौजी अनिल ने राजेश को थप्पड़ मार दिया था. इसी विवाद को लेकर राजेश के छोटे भाई ध्रुव चौधरी ने सरेआम ड्यूटी पर तैनात वर्दीधारी फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
.
Tags: Bareilly news, Crime News, UP news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 19:32 IST