रुपांशु चौधरी/हजारीबाग. आजकल की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग सुकून के पल बिताना पसंद करते हैं. इसके लिए लोग पहाड़, जंगलों, नदी, पिकनिक स्पॉट आदि पर जाते हैं. इन जगहों पर जाकर लोग अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. अगर आप हजारीबाग से हैं और अपने परिवार के साथ या खुद के साथ एक क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, जीवन में सुकून के पल चाहते हैं तो आपके लिए हजारीबाग का झील परिसर एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है.
हजारीबाग शहर की मध्यस्थली में बसी सात झीलों की श्रृंखला आपका मन मोह लेगी. इन झीलों में साल भर पानी भरा हुआ रहता है. जिस कारण साल भर यहां का मौसम काफी सुहाना रहता है. गर्म हवाएं भी पानी की सतह से टकरा कर ठंडी हो जाती है. शहर के मध्य में होने के कारण लोग अकसर यहां आकर सुकून के पल का आनंद लेते हैं.
सूर्योदय और सूर्यास्त सबसे आकर्षक
झील में सूर्योदय और सूर्यास्त का समय सबसे आकर्षक समय होता है. इन दोनों समय पर शहर के कई लोग झील के किनारे पर सैर करने और व्यायम करने के लिए आते हैं. इस झील परिसर में हजारीबाग आयुक्त से लेकर जिले के अधिकांश न्यायाधीशों तक के सरकारी बंगले हैं. झील का उत्तरी छोर मेडिकल कॉलेज और ऑल इंडिया रेडिया स्टेशन से घिरा हुआ है. पूर्व में एनएच-33 स्थित रांची–पटना रोड, दक्षिण में हजारीबाग का मुख्य शहर और पश्चिम में प्रसिद्ध इंदिरा गांधी बालिका अवासीय विद्यालय और जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा मौजूद है.
झील परिसर में त्योहारों के समय जमकर भीड़ होती है. साथ ही सुबह और शाम के समय भी काफी लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. जिस कारण झीलों के किनारों पर बनी सड़कों पर शाम होते ही बैरिकेडिंग लगा दी जाती है, ताकि कोई भी वाहन अंदर नहीं आ सके. झील के बाहर वाहनों की पार्किंग की व्यस्था की गई है.
नौका विहार की भी ले सकते हैं आनंद
झील परिसर में बच्चों के खेलने के लिए पार्क भी हैं. साथ ही झील परिसर में कई सेल्फी प्वाइंट भी हैं. नौका विहार के शौकीन लोगों के लिए यहां नौका विहार की भी व्यवस्था की गई है. जहां आप नाव पर आसानी से अपना समय व्यतीत कर सकते हैं. शाम होते ही इस झील परिसर का नजारा और भी सुंदर हो जाता है. सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट्स इसे और भी सुंदर बनाते हैं. यहां सैर करने आए प्रमोद व मुकेश ने लोकल 18 को बताया कि यह झील परिसर हजारीबाग शहर की हृदय स्थली है. परिवार व दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए काफी उपयुक्त है. उन्हें जब भी समय मिलता है. यहां पहुंच जाते हैं. यहां बैठकर सुकून मिलता है.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 13:12 IST