फैंस ने PSL में लगाए फिक्सर- फिक्सर के नारे: मोहम्मद आमिर ने गुस्से में कहा- घर से यही सीखकर आते हो

कराची7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

10 मार्च को PSL में क्वेटा ग्लेडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच के दौरान फैंस ने मोहम्मद आमिर के लिए फिक्सर-फिक्सर के नारे लगाए। यह घटना तब हुई जब आमिर ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते रहे थे।फिक्सर सुनकर आमिर भड़क गए और उन्होंने फैंस के पास आकर उन्हें जमकर सुनाया। वायरल वीडियो में आमिर फैंस के कहते रहे हैं, ‘घर से यही सीखकर आते हो।

दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को मैच फिक्सिंग के आरोप में साल 2010 में जेल जाना पड़ा था। उन्हें कुल 6 महीने की सजा हुई थी। स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में जेल जाने के बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से 5 सालों तक का बैन कर दिया गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *