फैंसी कवर से लेकर कैरी बैग तक, पुराने बोरे की ऐसी कलाकारी कर देगी दंग

रिपोर्ट- कैलाश कुमार

बोकारो. सेक्टर 12 दुदींबाग बाजार के शाहिद‌ हुसैन कुशल कारीगर हैं. अपनी हुनर की बदौलत पुराने से पुराने बोरा को ऐसा नया रूप देते हैं कि आप पहचान ही नहीं पाएंगे. जी हां, शाहिद हुसैन इन पुराने बोरों से फैंसी झोला और बाइक रेनकवर बनाते हैं. कम लागत में बेजोड़ कमाई का शाहिद का आइडिया शानदार है. बोकारो के बाजार में शाहिद के बनाए फैंसी झोले की कीमत 10 रुपए से लेकर 50 और 150 तक होती है. इन्हें बनाने का खर्च बेहद कम है, लेकिन मुनाफा कई गुना ज्यादा है.

शाहिद अपने बनाए झोले और रेनकवर की होलसेल बिक्री करते हैं. लोकल 18 से बातचीत में शाहिद ने बताया कि वह बीते 9 सालों से इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. वे अपनी दुकान में प्रतिदिन 150 से अधिक झोले और 50 से अधिक बाइक रेनकवर बना लेते हैं. यहीं से उनका बनाया माल बोकारो जिले के सभी बड़े बाजारों जैसे चास मार्केट, सेक्टर 5 हटिया, कसमार बाजार और पेटरवार बाजार जाता है. इन बाजारों में शाहिद के बनाए बैग की अच्छी डिमांड है.

शाहिद ने बताया कि दुदींबाग बाजार में वह ग्राहकों को अक्सर झोले के लिए परेशान होते देखते थे. उनकी इस परेशानी को देखकर शाहिद के दिमाग में आइडिया आया कि क्यों न इसका व्यापार किया जाए. फिर उन्होंने अपने चाचा से फैंसी बैग बनाना सीखा और इस कारोबार में उतर गए. शाहिद ने बताया कि उनके यहां ग्राहक 10 रुपए से लेकर 200 रुपए तक के झोले खरीदता है. बाइक को बरसात से बचाने के लिए शाहिद जो रेनकवर बनाते हैं, उसकी भी खूब खरीदारी होती है. रेनकवर की कीमत 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है. वे प्रति दिन 100 झोले बेच लेते हैं.

Tags: Bokaro news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *