54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने फेक कास्टिंग कॉल को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया है। सलमान के नाम पर प्रोडक्शन कंपनी ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि वो फिल्मों की कास्टिंग के लिए किसी भी थर्ड पार्टी पर निर्भर नहीं हैं। कंपनी ने जालसाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी है।
हमने कोई कास्टिंग एजेंट हायर नहीं किया
सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए कंपनी ने बताया कि वो मौजूदा समय में किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रही है। इस नोट में लिखा है, ‘हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि ना तो सलमान खान और ना ही सलमान खान फिल्म्स किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रही है। हमने अपने किसी भी फ्यूचर प्रोजेक्ट के लिए किसी तरह के कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है। अगर आपको इससे संबंधित कोई भी ईमेल या फिर मैसेज मिलता है, तो आप प्लीज उस पर भरोसा न करें। अगर कोई मिस्टर खान और SKF का नाम गलत तरीके से यूज करते पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।’
पिछले साल भी जारी किया था स्टेटमेंट
सलमान की कंपनी ने पिछले साल भी फेक कास्टिंग को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया था। सलमान ने इस कंपनी की शुरुआत 2011 में की थी। उनकी मां सलमा खान भी इस कंपनी का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म प्रोडक्शन से होने वाली कमाई बीइंग ह्यूमन ऑर्गेनाइजेशन को डोनेट की जाती है।
‘चिल्लर पार्टी’ थी SKF की पहली फिल्म
सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पहली फिल्म ‘चिल्लर पार्टी थी जिसे नितेश तिवारी और विकास बहल ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद SKF ने ‘बजरंगी भाईजान’, ‘हीरो’, ‘ट्यूबलाइट, ‘रेस-3’, ‘दबंग-3’ और ‘राधे’ समेत कई फिल्में बनाईं।
इन दिनों ‘द बुल’ पर जुटे हैं सलमान
वर्कफ्रंट पर सलमान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘द बुल’ पर काम कर रहे हैं। इसे विष्णुवर्धन डायरेक्ट कर रहे हैं और करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं। इसके जरिए सलमान खान और करण जौहर 25 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों ने आखिरी बार 1998 में रिलीज हुई ‘कुछ कुछ होता है’ में साथ काम किया था।