फैशन के दौर में गारंटी की इच्छा न करें… अक्सर दुकानों पर ये स्लोगन पढ़ने को मिल जाते हैं. लेकिन फैशन के नाम पर कुछ भी परोस देना, कहां तक जायज है? सोशल मीडिया पर एक ऐसे फैशन ट्रेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का फेंकी गई बोरियों से बना ड्रेस पहनकर खूब इतरा रहा है. ये वो बोरियां हैं, जिनमें गेहूं, चावल रखे जाते हैं. इस ड्रेस को देखकर आप माथा पकड़ लेंगे, लेकिन हो सकता है कि अगर ये ट्रेंड रफ्तार पकड़ ले तो आप भी इसे पहन कर घूमते नजर आएं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर अजैन शेख ( @azain__saikh) ने शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मॉल के किसी स्टोर में एक लड़का बोरियों से बने ड्रेस को ट्राई करता नजर आ रहा है. शर्ट से लेकर पैंट तक पटुआ की रस्सी से बने बोरे का है. लड़का उसे पहनकर खूब स्वैग बिखेर रहा है. अजैन शेख ने बकायदा, इस ड्रेस के ऑर्डर के लिए वॉट्सऐप नंबर भी जारी किया है. कैप्शन में लिखा है कि इस प्रोडक्ट की क्वालिटी 100 प्रतिशत प्रीमियम है. हालांकि, कैश ऑन डिलिवरी उपलब्ध नहीं है. यानी अगर आप इस ड्रेस को खरीदना चाहते हैं तो पहले पेमेंट करना होगा.
अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं लाखों लोगों ने इसे शेयर किया है. 10 लाख लोगों ने तो वीडियो को लाइक किया है, जबकि 13 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. इससे पहले भी बोरी से बना प्लाजो खूब बिका था. उसकी कीमत 60 हजार रुपए रखी गई थी, जो मॉल में बिक रही थी. ऐसे में इस शर्ट और पैंट की कीमत कम से कम 1 लाख तो होगी ही. हालांकि, इसे पहनना सबके बस की बात नहीं है. लेकिन एक्सरिमेंटल ड्रेस पहनने के शौकीन इसे ट्राई कर सकते हैं.
लोग कर रहे हैं ऐसे-ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए गुड्डु राव नाम के शख्स ने लिखा है कि मेरी गेहूं की बोरियां चोरी हो गई हैं. वहीं, सरीफ वर्मा ने लिखा है कि उर्फी की मौसी का लड़का. जबकि, रूद्रा नायक ने लिखा है कि इससे अच्छा तो भिखारी का कपड़ा होता है. लेकिन एक यूजर इन सबसे आगे बढ़ गया और लिखा है कि भाई, मेरे घर से 1 नहीं, ऐसी 100 बोरियां ले जा. हालांकि, लोग भले इसका मजाक बनाएं, लेकिन इस तरह के कपड़े कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इनका दाम भी सामान्य बोरियों और प्रीमियम कपड़ों से कहीं ज्यादा होता है.
.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 11:21 IST