फुलवारी शरीफ रेप केस के आरोपी की पहचान जाहिर हुई, पटना एसएसपी ने किया बड़ा खुलासा

हाइलाइट्स

फुलवारी में दो बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना पर पटना एसएसपी का का खुलासा.
रेप के बाद आरोपी ने बच्ची को पत्थर से मारकर जान ले ली, दूसरी बच्ची भी घायल मिली.
गत 8 जनवरी को फुलवारी शरीफ में दो बच्चियों का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया था.

पटना. फुलवारी शरीफ में दो बच्चियों से हुए बलात्कार की घटना पर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने खुलासा करते हुए पूरी बात मीडिया से साझा की है. उन्होंने आरोपी की पहचान भी बता दी है और पूरा घटनाक्रम को भी विस्तार से बताया है. एसएसपी राजीव मिश्रा के अनुसार, बच्ची से जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. आरोपी ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

पटना एसएसपी ने बताया कि गत 8 जनवरी को दो बच्चियों का अपहरण कर बलात्कार किया गया था. एक बच्ची मृत मिली थी और दूसरी घायल अवस्था में पाई गई थी, जिसे पटना एम्स में भर्ती करवाया गया था. इस पूरे मामले में एफएसएल टीम और पटना पुलिस ने अपने तरीके से जांच कर मामले का खुलासा किया है.

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पहले चरण में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद जांच आगे बढ़ी तो पता लगा कि आलमपुर गांव के पास देवानंद बबलू नाम के व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया था. जलावन के लिए गोईठा ठोकने के लिए घर के बाहर गई बच्चियों को देवानंद बबलू ने हवस का शिकार बना लिया.

बकौल एसएसपी, देवानंद बबलू के द्वारा जबरदस्ती बलात्कार करने के कारण एक बच्ची की मौत हुई. घटना के बाद आरोपी ने बच्ची के सिर पर पत्थर से हमला कर उसे मार डाला था. घटना में उपयोग किए गए पत्थर को भी पुलिस ने बरामद कर जब्त कर लिया है. आरोपी देवानंद ने इस मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

एसएसपी ने बताया कि पहले भी मृत बच्ची को आरोपी देवानंद बबलू बलात्कार करने की मंशा से उठाकर ले जा रहा था मगर ग्रामीणों ने देख लिया था. यह घटना नहीं हुई इसलिए पहले यह मामला प्रकाश में नहीं आया. 55 से 60 वर्ष के बीच का यह आरोपी भी इसी गांव का रहने वाला है और खेती बारी का काम करता है. इसी तरह की घटना 72 साल की बुजुर्ग महिला के साथ पहले हुई है. इस इलाके में महिला को भी सिर पर पत्थर मारा गया था जिससे उनकी मौत हो गई थी.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Minor Girl Rape Case, Patna News Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *