फुलवारीशरीफ में लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति, जल्द होगा फ्लाईओवर का निर्माण

सच्चिदानंद/पटना. राजधानी के अनीसाबाद गोलंबर से पटना एम्स के बीच लगने वाले जाम से हर कोई वाकिफ है. घंटों इस जाम में लोगों को फसना पड़ता है. एम्स होते हुए पटना से बाहर निकलने वाले लोगों को भी जाम से हर दिन जूझना पड़ता है. ट्रक, बस के अलावा ऑटो से भी खूब परेशानी होती है. कई साल से लगते आ रहे इस जाम से अब जल्द ही निजात मिलने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि बेऊर और चितकोहरा गोलंबर से एम्स तक एलिवेटेड रोड बनने वाला है. इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से गाड़ियां फर्राटा भरेगी. इसके साथ ही एलिवेटेड कॉरिडोर का सीधा जुड़ाव एम्स से होगा. एम्स परिसर तक रैंप का निर्माण होगा.

अनीसाबाद मोड़ से एम्स तक बनने वाले एलिवेटेड रोड का नया एलाइनमेंट तय किया गया है. अब यह रोड अनीसाबाद मोड़ के बदले दो जगहों से शुरू होगा. पहला बेउर मोड़ और दूसरा चितकोहरा गोलम्बर से बनेगा. दोनों एक जगह अनिसाबाद मोड़ पर जुटेगा और फिर एम्स तक सीधा बनेगा. इस नए एलाइनमेंट को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.

7.85 km एलिवेटेड रोड की योजना

जानकारी के अनुसार पहले अनीसाबाद मोड़ से पटना एम्स गोलंबर तक 7.85 km एलिवेटेड रोड बनाने की योजना थी. लेकिन बिहार सरकार के अनुरोध पर मंत्रालय ने तय किया कि इसका विस्तार किया जाए. बेउर मोड़ से एम्स तक एलिवेटेड रोड बनने से यह नेशनल हाईवे-30 से सीधा सम्पर्क में आ जाएगा. जबकि चितकोहरा गोलम्बर तक इसका विस्तार होने से एयरपोर्ट आने-जाने में सुविधा होगी. एलिवेटेड रोड फोरलेन का बनेगा. रोडिक कंसलटेंसी की ओर से इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है. डीपीआर के बाद इस सड़क का टेंडर किया जाएगा. पथ निर्माण विभाग की कोशिश है कि मार्च 2024 से इस परियोजना पर काम शूरू हो जाए.

5 लाख लोगों को जाम से मिलेगी निजात

बेउर कॉलोनी मोड़ से इस एलिवेटेड रोड पर गाड़ियां चढ़ेंगी और पटना एम्स के आगे एम्स गोलंबर पर उतरेंगी. एलिवेटेड रोड के नीचे से स्थानीय लोग वर्तमान फोरलेन सड़क पर चलेंगे और ऊपर से बड़ी गाड़ियां पार करेंगी. बख्तियारपुर की तरफ से कोईलवर पुल या पालीगंज-विक्रम की तरफ जाने वाली बड़ी गाड़ियों को ऊपर ही ऊपर जाने की सुविधा मिल जाएगी. इससे 250 के करीब बस्ती में रह रहे 5 लाख से बड़ी आबादी को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. साथ ही इस एलिवेटेड रोड से आने वाले मरीजों (एंबुलेंस) के एम्स में पहुंचने के लिए एक्सक्लूसिव कनेक्टिविटी मिल जाएगी.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *