लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा:- भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अतंर्गत सक्ती जिले के रगजा में ‘खेलो इंडिया फुटबाल’ का लघु प्रशिक्षण केन्द्र स्वीकृत किया गया है. इस प्रशिक्षण केंद्र के लिए 18 बालक एवं 18 बालिकाओं का चयन किया जाना है. इसके लिए इसमें चयन होने हेतु प्रशिक्षण केन्द्र के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 28 फरवरी 2024 को सुबह 8 बजे से फुटबाल प्रशिक्षण केन्द्र रगजा में आयोजित किया गया है.
खिलाड़ियों के शामिल होने की योग्यता
वहीं जो खिलाड़ी फुटबॉल खेलने के शौकीन हैं और खेलों इंडिया में शामिल होना चाहते हैं , तो वह खिलाड़ी इस ट्रायल में शामिल हो सकते हैं. इसमें शामिल होने के लिए खिलाड़ियों की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए, यानि 2006 के बाद की जन्मतिथि वाले खिलाड़ी चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं. चयन ट्रायल के लिए सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा चयन समिति का गठन किया गया है. इनके द्वारा खिलाड़ियों चयन किया जाएगा. चयनित खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षण किट, खेल सामग्री आदि की सुविधा भारत सरकार की गाइडलाईन के अनुरूप उपलब्ध कराई जाएगी. प्रशिक्षण केन्द्र में खिलाड़ियों के लिए सिर्फ डे-बोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. खिलाड़ियों को सुबह-शाम खेल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा.
खिलाड़ी इन दिन हों उपस्थित
इस खेलो इंडिया फुटबाल लघु प्रशिक्षण केन्द्र रगजा के लिए 01 प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना है. इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने बायोडाटा (रिज्यूम) के साथ 1 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय सक्ती में उपस्थित होकर वाक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. निर्धारित समय के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जाएगा.
प्रशिक्षक के लिए योग्यता फुटबाल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैम्पियनशिप (फुटबाल महासंघ द्वारा आयोजित) में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्व-विद्यालयीन फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व एवं प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए. निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रशिक्षक या खिलाड़ी 1 मार्च को इस वाक इन इंटरव्यू के लिए शामिल हो सकते हैं.
नोट:- हल से टकराते ही आई ठक-ठक की आवाज, अनदेखे डर से जम गए पैर, रहस्य खुला तो चमक उठा चेहरा
प्रशिक्षक को मिलेगा इतना वेतन
प्रशिक्षक के चयन के बाद भारत सरकार के खेलो इंडिया योजना में प्रशिक्षक के चयन के पश्चात उनका बायोडाटा पोर्टल में एंट्री के बाद भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षक के वेतन के लिए उपलब्ध कराए जाने वाली राशि से प्रशिक्षक को प्रतिमाह 25,000 रुपये का वेतन, शासन के प्रचलित नियमानुसार प्रदान किया जाएगा.
.
Tags: Chhattisgarh news, Football news, Khelo India Youth Games 2021, Local18
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 15:52 IST