नई दिल्ली:
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शहनाज गिल की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके चलते वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती है. शहनाज गिल इन दिनों अपनी फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग को लेकर चर्चा में हैं. बीते कुछ वक्त से वह इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में शहनाज गिल थैंक यू फॉर कमिंग का मुंबई में प्रमोशन कर रही थीं. इस दौरान वह उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद शहनाज गिल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ें
अस्पताल में भर्ती होने के बाद पता चला है कि शहनाज गिल को फूड पॉइजनिंग हो गई है, जिसके चलते उनके पेट में इंफेक्शन हो गया है. हालांकि शहनाज गिल फिलहाल ठीक है. हाल ही में उन्होंने अस्पताल से फैंस के लिए सोशल मीडिया पर लाइव सेशन किया. जिसमें उन्होंने अपनी तबीयत के बारे में जानकारी दी. जिसमें शहनाज गिल ने बताया कि पेट में इंफेक्शन होने के चलते वह बीमार है. फिलहाल उनकी तबीयत पहले से बेहतर है.
Get well soon ShehnaazGill is in Hospital 🥺💔#ShehnaazGiIl#shehnaazkaurgill#Shehnaazians#ShehnaazKaurGiII#ShehnaazGallerypic.twitter.com/CKANiBIWex
— Asmakhan (@zoyakhan9948a) October 9, 2023
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम लाइन के दौरान फैंस को बताया, ‘देखो समय सबका आता है, सबका जता है. मेरे साथ भी वही हुआ है. फिर आएगा थोड़े दिन बाद. दोस्तों, मैं अब ठीक हूं. मैं ठीक नहीं थी. मुझे इंफेक्शन हो गया था. मैंने ना सैंडविच खा लिया था. इन्फेक्शन हुआ है मुझे फ़ूड इन्फेक्शन.’ शहनाज गिल के फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. आपको बता दें कि शहनाज गिल की तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार शाम को थैंक यू फॉर कमिंग की प्रोड्यूसर रिया कपूर उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंची थीं.