16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आज तारा सुतारिया की फिल्म ‘अपूर्वा’ का ट्रेलर आउट हो गया। ये फिल्म एक जबरदस्त ड्रामा-थ्रिलर है। फिल्म में तारा सुतारिया के साथ-साथ राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। 15 नवंबर को ‘अपूर्वा’ डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
ट्रेलर की शुरुआत में तारा सुतारिया एक भोली-भाली लड़की के किरदार में नजर आती है, जो अपने होने वाले पति के प्यार में पागल है। फिल्म में, धैर्य करवा उनके पति की भूमिका में दिखे। इन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री में ट्विस्ट तब आता है, जब तारा का अपहरण हो जाता है। अभिषेक बनर्जी ने किडनैपर की भूमिका निभाई है। ट्रेलर में आगे अपूर्वा यानी तारा को किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, और कितनी खतरनाक परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है, बखूबी नजर आता है।
क्या आखिर में तारा की जिंदगी में सब ठीक हो जाता है, किस हद तक वे सर्वाइवल के लिए लड़ती है, फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
बता दें, तारा सुतारिया इस फिल्म से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर रही हैं। एक्ट्रेस को इसके पहले कभी इतने इंटेंस किरदार में नहीं देखा गया है। फिल्म के डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट हैं, जिन्हें 2022 में रिलीज हुई फिल्म हुड़दंग, और 2020 में रिलीज हुई वेब-सीरीज रसभरी के लिए जाना जाता है।