फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने बचाई युवक की जान, चारों तरफ हो रही जमकर तारीफ

सौरभ तिवारी/ बिलासपुरः कई लोग हताश या परेशान होकर या लड़ झगड़ कर फांसी पर लटक जाते हैं और आत्महत्या करने का निर्णय ले लेते हैं. आत्महत्या करना कानूनी अपराध भी है और यह गलत भी है. वहीं हमने कई बार फिल्मों में देखा होगा कि कोई व्यक्ति फांसी लगा रहा होता है, फिर हीरो आकर उसे बचाता है. ऐसा ही एक बाक्या बिलासपुर से सामने आया है, जो कि पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक व्यक्ति रात में लगभग 3 बजे बाहर जाकर पेड़ से फांसी के फंदे पर लटक गया, फिर उसके बाद जो हुआ, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.

मिली जानकारी के अनुसार, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से रात 03:03 बजे सूचना मिली, कि मन्नाडोल तिफरा थाना सिरर्गिट्टी में एक आदमी अपनी पत्नी से विवाद कर घर के सामने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए जा रहा है. सूचना मिलने पर तत्काल सिरगिट्टी ईगल,  घटना स्थल के लिये रवाना हुए और 10 मिनट के अंदर वहां पहुंच गए. डायल 112 के पुलिसकर्मी ने तत्काल व्यक्ति को फांसी से लटकता देखा और गाड़ी के बोनट में चढ़ कर, फंदे को काट दिया और व्यक्ति की जान बचाई. व्यक्ति तब बेहोश हो चुका था, जरा सी देर होती तो उसकी जान चली जाती. आत्महत्या का प्रयास करने वाले के ऊपर पानी डालकर उसे होश में लाया गया, होश में लाने के बाद आहत को डायल 112 के वाहन में ले जाकर सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

पुलिस कर्मचारियों की प्रशंसा
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, डायल 112 के क्विक रिस्पॉन्स से एक व्यक्ति की जान बच गई. थाना सिरगिट्टी ईगल वन में आर. हरिशंकर चंद्रा और चालक अरुण कश्यप ड्यूटी पर मौजूद थे. जिन्होंने आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति की जान बचाई. इस सराहनीय कार्य के लिए डायल 112 में कार्यरत स्टॉफ को पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री संतोष सिंह के द्वारा डायल 112 के दोनों कर्मचारियों की प्रशंसा की गई और उन्हें इस कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

Tags: Bilaspur news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *