फिल्मी दुनिया को लुभा रहा नैनीताल, अभय देओल ने शुरू की ‘बन टिक्की’ की शूटिंग

तनुज पाण्डे/ नैनीताल. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल अपनी नैसर्गिक सुंदरता के चलते दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करती आई है. यही वजह है कि अब यहां 12 महीने टूरिस्ट सीजन होने लगा है.हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां आते हैं. वहीं पिछले कुछ समय से नैनीताल फिल्मी दुनिया को भी खूब भा रहा है. दरअसल पिछले कुछ महीनों में नैनीताल में कई बड़े नामी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है. मौजूदा समय में भी बन टिक्की (Bun Tikki Film) नाम की फिल्म की शूटिंग यहां शुरू हो चुकी है. अभिनेता अभय देओल (Abhay Deol) फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल आ चुके हैं.

नैनीताल में कई जगहों पर हो रही है शूटिंग

बन टिक्की फिल्म मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस ‘स्टेज 5 प्रोडक्शन’ के बैनर तले बन रही है. इसमें लीड रोल में अभिनेता अभय देओल हैं. वहीं इसमें शबाना आजमी और जीनत अमान भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगी. अब तक नैनीताल के माल रोड, मल्लीताल फ्लैट्स, पंत पार्क समेत बिड़ला रोड में फिल्म के कई सीन फिल्माए जा चुके हैं. फिल्म की शूटिंग नैनीताल और इसके आसपास के इलाकों में 20 से 22 दिनों तक चलेगी. इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा.

ब्लर, दो पत्ती और काफल की भी हुई शूटिंग

गौरतलब है कि नैनीताल में पिछले कुछ महीनों से फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग का दौर चल रहा है. तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म ब्लर की ज्यादातर शूटिंग नैनीताल में की थी. अक्टूबर में फिल्म अभिनेत्री काजोल और कृति सेनन यहां आई थीं. प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लन की फिल्म दो पत्ती की शूटिंग नैनीताल में हुई थी, जिसमें प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल लीड रोल में थीं. इसके अलावा इस फिल्म के लिए अभिनेत्री कृति सेनन समेत अन्य बड़े कलाकार भी नैनीताल पहुंचे थे. अक्टूबर में ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी और प्रोड्यूसर आरुषि निशंक की फिल्म काफल की शूटिंग की गई थी. करीब दो महीने नैनीताल में चली इस फिल्म की शूटिंग के लिए मशहूर कलाकार दिव्येन्दु शर्मा, हेमंत पांडे, इश्तियार खान समेत मिर्जापुर जैसी हिट वेब सीरीज में गुड्डू भैया का किरदार निभाने वाले अभिनेता अली फजल नैनीताल पहुंचे थे.

Tags: Hindi movies, Local18, Nainital news, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *