अभिलाष मिश्रा/इंदौर: इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में एक गाय काफी गहरे कुएं में गिर गई. कुएं की गहराई इतनी थी कि अगर समय पर गाय को बचाने का रेस्क्यू ना किया जाता तो गाय की जान भी जा सकती थी. घटना भागीरथपुरा क्षेत्र की है, जहां गाय को बचाने के लिए युवाओं ने मिसाल कायम की है. साथ ही इस घटना से लोगों को यह संदेश भी दिया गया है कि बेजुबानों के प्रति हमदर्दी होनी चाहिए. वैसे तो इंदौर नगर निगम के द्वारा इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी हादसे के बाद से ही लगातार खुले हुए कुएं और बावड़ी को ढका जा रहा है. पर अभी भी बहुत से स्थान ऐसे बच गए हैं जहां अभी भी ऐसे कुएं और बावड़ी खुले पड़े हैं और जो हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं.
गहरे कुएं में गिरी गाय की बचाई जान–
पूरा मामला यह है कि भागीरथपुरा में एक गाय कुएं में गिर गई. इसके बारे में जोगिंदर तिवारी ने बताया कि मुझे मेरे मित्र गौरव जैन का फोन आया, जिन्होंने मुझे फोन पर बताया कि गौ माता कुएं में गिर गई है और गौ माता की जान खतरे में है. सूचना मिलते ही मैं भी तुरंत वहां पर कई मित्रों को लेकर पहुंचा. मैंने अपने मित्रों पूनम, दीपक और गौरव जैन के साथ मिलकर गौ माता को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जहां हमने तुरंत क्रेन बुलवाई. क्रेन के सहारे हम गहरे कुएं के अंदर चले गए, जैसे तैसे गौ माता को बाहर लेकर आए. इस कार्य के लिए हमने घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि कुएं के अंदर कई सांप भी थे, जिससे यह भी खतरा बना रहता कि कहीं कोई सांप गौ माता को काट ना दे. अगर हम थोड़ी भी देरी की होती या फिर जल्द तत्परता ना दिखाई होती तो गौ माता की जान नहीं बच पाती.
युवाओं ने लोगों से की है अपील
जोगिंदर ने बताया कि जैसे-तैसे गौ माता की जान बच गई, पर हम सभी लोगों से अपील करना चाहते हैं जो भी लोग गोपालन करते हैं. गौ माता जब तक दूध देती है, तब तक उसे पालते हैं, और जब दूध देने योग्य नहीं रह जाती, तो गाय को यूं ही सड़कों पर भटकने के लिए छोड़ देते हैं. जिससे आए दिन गौ माता हादसों का शिकार हो जाती है. वही सभी युवाओं ने नगर निगम से भी अपील की है कि ऐसे कुएं और बावड़ियों को तत्परता से ढका जाए, ताकि बेजुबानों की जान बचाई जा सके. बहरहाल, इन युवाओं के इस कार्य की हर कोई चारों तरफ तारीफ कर रहा है.
.
Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 21:39 IST