नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देश में एक बार फिर कोरोना महामारी का खतरा बढ़ने लगा है। ऐसे में सही इलाज और वित्तीय सुरक्षा के लिए हेल्थ इंश्योरेंस बहुत जरूरी हो गया है। लेकिन इलाज के बढ़ते खर्चों और कोरोना महामारी को देखते हुए अगर आपको लगता है कि बीमा कवर की यह रकम पर्याप्त नहीं है।
ऐसे में वो अपने कवर को ‘सुपर टॉप-अप’ या ‘टॉप-अप’ से अपग्रेड कर सकते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार ऐसे में ‘सुपर टॉप-अप’ कवर लेना सही रहेगा ये कम खर्च में आपको ज्यादा कवर देगा। हम आपको ‘टॉप-अप’ और ‘सुपर टॉप-अप’ प्लान के बारे में बता रहे हैं।
क्या है ‘टॉप-अप’ प्लान?
टॉप-अप हेल्थ प्लान उन लोगों के लिए अतिरिक्त कवर होता है जिनके पास पहले से ही हेल्थ पॉलिसी है। यह काफी कम कीमत में मिल जाता है। चूंकि कम कीमत में इससे अतिरिक्त कवर मिल जाता है, इसीलिए जिस व्यक्ति के पास पहले से इंश्योरेंस कवर है उसके लिए ये सही विकल्प है।
क्या है ‘सुपर टॉप-अप’ हेल्थ प्लान?
सुपर टॉप-अप भी टॉप-अप हेल्थ हेल्थ प्लान जैसा ही प्लान है। लेकिन इसमें टॉप-अप की लिमिट को एक से ज्यादा बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके उदाहरण से समझते हैं।
मान लीजिए राकेश के पास 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस कवर है, लेकिन उसे लगता है ये पर्याप्त नहीं है और इसमें इजाफा किया जाना चाहिए। ऐसे में राकेश 10 लाख रुपए का सुपर टॉप अप कवर लेकर इसे 15 लाख कर सकते हैं। मान लीजिए राकेश साल में 3 बार बीमार हुआ पहली बार में 4 लाख, दूसरी बार में 3 लाख और तीसरी बार में 4 लाख का खर्च आया तो पहली बार का खर्च अपनी हेल्थ इंश्योरेंस से कवर हो जाएगा इसके बाद आपके हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का 1 लाख रुपए बचेगा।
वहीं दूसरी बार 3 लाख का खर्च होने पर 1 लाख आपके हेल्थ इंश्योरेंस से जबकि 2 लाख सुपर टॉप-अप से कट जाएगा। वहीं तीसरी बार के हॉस्पिटल बिल का पूरा भुगतान ‘सुपर टॉप-अप’ प्लान से कर सकेंगे। इसके बाद भी आपके पास 4 लाख रुपए का कवर बचा रहेगा ।
‘टॉप-अप’ और ‘सुपर टॉप-अप’ प्लान में क्या अंतर है?
टॉप-अप प्लान एक बार अस्पताल में भर्ती होने का खर्च उठाता है। इसका मतलब यह है कि अगर एक बार भर्ती होने पर अस्पताल का बिल इंश्योरेंस प्लान की डिडक्टिबल लिमिट को पार कर जाता है, तो केवल एक बार ही टॉप-अप प्लान का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें केवल एक बार ही क्लेम किया जा सकता है। वहीं ‘सुपर टॉप-अप’ प्लान में सिंगल क्लेम की लिमिट नहीं होती है। इसमें आप एक बार से ज्यादा क्लेम कर सकते हैं।
