फिर दहाड़ मारने आ रहे शाहरुख खान, सिर्फ 5 प्वाइंट में जानिए क्यों देखें फिल्म ‘डंकी’?

नई दिल्ली. बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने साल की शुरुआत जनवरी में ही पठान की अपार सफलता के बाद ये साबित कर दिया था कि इस बार वह इंडस्ट्री पर अपनी धाक जमाए रखेंगे. पहली फिल्म की अपार सफलता के बाद उनकी जवान ने भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. अब साल के आखिर में उनकी तीसरी फिल्म डंकी भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. जानें फिल्म से जुड़ी इन पांच बातों के बारे में.

जिस तरह साल की शुरुआत में शाहरुख खान के फैंस को उनकी फिल्म की ‘पठान’ का बेसब्री से इंतजार था, उसी तरह साल के अंत में शाहरुख की डंकी को लेकर भी काफी बज बना हुआ है. शाहरुख की इस साल पठान और ‘जवान’ दोनों ही फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब किंग खान की जल्द रिलीज होने वाली डंकी को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म का साउथ के सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार से सीधी टक्कर है. कल यानी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को क्यों देखना जरूरी हैं जानें इन पांच प्वाइंट के जरिए.

सनी देओल संग डेब्यू, 12 साल बड़े विनोद खन्ना से हुआ प्यार, मां बनी विलेन, तो छोटे एक्टर से रचाई शादी

1. शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के गाने बहुत सॉलिड है. बाकी दो फिल्मों की तरह शाहरुख की इस फिल्म के गाने भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. फैंस पर ऐसा ही खुमार पठान के गानों का भी चढ़ा था.

2. शाहरुख खान की इस फिल्म में शाहरुख के अलावा भी कई और एक्टर्स नजर आने वाले हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह, दीया मिर्जा और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं. शाहरुख और विक्की कौशल का होना भी एक अलग और खास वजह है.

3. राजकुमार हिरानी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए खासतौर पर पहचाने जाते हैं अब वह अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. डायरेक्टर अपनी इस फिल्म का भी जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.

4. शाहरुख के फैंस उनकी दो जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद अब उनकी फिल्म ‘डंकी’ पर नजरें टिकाए बैठे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि पठान और जवान की तरह उनकी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा सकती है.

Salaar second trailer, salaar, salaar movie release date, sah rukh khan vs prabhas, salaar ki kahani, salaar connection to kgf, Salaar trailer, salaar second trailer, salaar trailer record, salaar trailer views, salaar trailer and kgf 2, yash, kgf2. Kgf 2 trailer, dunki, shah rukh khan, shahrukh khan, Salaar Movie Trailer, Salaar Trailer Update, Salaar Teaser Time, Salaar Update, When Will Salaar Trailer Release, Salaar Movie Trailer Release Date and Time, Salaar Trailer, Salaar Release Date, Salaar Trailer Time, Salaar Prashanth Neel, Prabhas, Salaar Part 1 Ceasefire, Prabhas film, Meenakshi Chaudhary Film

Salaar

5. शाहरुख खान की फिल्म डंकी के रिलीज के अगले ही दिन साउथ के जाने माने एक्टर प्रभास की बड़ी फिल्म ‘सालार’ भी रिलीज होने वाली है, ऐसे में दोनों में बड़ा क्लैश होना तय है. दोनों में से कौन सी फिल्म बाजी मारेगी ये देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला है. दोनों ही फिल्मों के बीच जल्द ही तगड़ी टक्कर होने वाली है.

Tags: Entertainment news., Prabhas, Shah rukh khan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *