Funny Viral Answer Sheet: दुनिया के किसी भी कोने में चले जाइए आपको हर जगह लगभग एक जैसे स्टूडेंट्स मिलेंगे. जहां कुछ छात्र पढ़ाई के मामले में अव्वल होते हैं और टीचर के फेवरेट बन जाते हैं. वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो अपनी हरकतों (Student Wrote Love Song in Exam) और शरारतों की वजह से परीक्षा के दौरान भी चर्चा में रहते हैं. ऐसे ही एक स्टूडेंट की क्रिएटिविटी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. इस ‘आशिक मिज़ाज’ छात्र की आंसर शीट देखकर चेक करने वाला टीचर भी हक्का-बक्का रह गया. चलिए आपको भी दिखाते हैं आखिर महाशय ने आंसर शीट में लिखा क्या था.
यह भी पढ़ें
फिजिक्स के सवाल का ऐसा जवाब (student writes love song in physics paper)
दरअसल, इंटरनेट पर देखने को मिल रही इस आंसर शीट के एक ‘आशिक मिज़ाज’ पाकिस्तानी छात्र (pakistan funny videos) ने फिजिक्स के सवाल का ऐसा जवाब लिखा है कि, न्यूटन होते तो उनसे भी ये बर्दाश्त नहीं हो पाता. इस वायरल वीडियो में टीचर बकायदा छात्र की आंसर शीट में लिखी लाइनें पढ़कर सुना रहा है और इस दौरान वे मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. वीडियो (trending post) देखकर यकीनन आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
यहां देखें वीडियो
یہ وائرل وڈیو وٹسُ ایپ میں موسول ہوئی۔ میری طالب علموں سے التجا ہے کہ میرے گیتوں میں physics نہ تلاش کریں اگرچہ دیکھا جائے تو physics تو اس گانے کے اشعار سمیت ہر جگہ ہی موجود ہے۔ لیکن پھر پڑھائ کے وقت پڑھائی اور اساتذہ کا احترام کریں۔ 😇 pic.twitter.com/vjl4Mbo5Pw
— Ali Zafar (@AliZafarsays) December 27, 2022
‘मैंने तुझे देखा, हंसते हुए गालों में’ (funny answer sheet)
बताया जा रहा है क, वायरल हो रही यह आंसर शीट दरअसल, पाकिस्तान (pakistan funny news) के कराची बोर्ड की है, जिसमें एक स्टूडेंट ने फिज़िक्स के सवाल का जवाब एक फेमस गाने की तर्ज पर दिया है, जिसे आंसर शीट जांचने वाला टीचर पढ़कर सुना रहा है. दरअसल, छात्र ने सिंगर अली ज़फर के मशहूर गाने ‘मैंने तुझे देखा, हंसते हुए गालों में, मोरनी की चालों में…’का पूरा पैराग्राफ ही आंसर शीट में लिख डाला है, जिसे पढ़कर टीचर ने ऊपर वाले को याद करते हुए अपना माथा पकड़ लिया. इतना ही नहीं छात्र ने आगे इसका म्यूज़कि ‘तुन-तुना-तुन तुन’ भी लिखा है.
टीचर के रिमार्क ने काटा गदर (love song in answer sheet)
वीडियो में देखा जा सकता है कि, टीचर ने शुरू से लेकर अंत तक स्टूडेंट की आंसर शीट में लिखी बातें पढ़कर सुनाई हैं. टीचर को बोलते हुए सुना जा सकता है कि, ‘बेटा आप खुद आज़ाद हो और आपके माता-पिता को दुख होता होगा आपको देखकर.’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इस वीडियो को सिंगर अली ज़फर के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘कृपया मेरे गानों में फिज़िक्स की तलाश न करें. भई कमाल है.’ इस वीडियो को अब तक 1 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो पर एक से बढ़कर एक कमेंट्स करते हुए मौज भी ले रहे हैं.