कुंदन कुमार/गया. गया इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन पूर्व छात्र ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज की परीक्षा में सफलता हासिल की है और इन्हें 35, 112 और 117वीं रैंक प्राप्त हुई है. सफलता हासिल करने वालों में नीलमणि कुमार, अमित कुमार और सौरभ कुमार शामिल हैं. तीनों छात्रों ने 2019 में ही कॉलेज से डिग्री प्राप्त की थी. इसमें से एक छात्र नीलमणि जो पिछले साल 43वां रैंक प्राप्त कर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं. पूर्व छात्रों की सफलता पर कॉलेज के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. तीनों बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं.
नीलमणि ने बताया कि हम खुश है कि इस बार हमने अपनी रैंक में सुधार की हैं. ट्रेनिंग के दौरान महामहिम राष्ट्रपति से राष्ट्रपति भवन में सम्मान प्राप्त कर गौरांवित महसूस कर रहा हूं. पढ़ाई के दौरान आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ा. जिसमें हमारे मामा ने पढ़ाई में सहयोग किया. बता दें कि नीलमणि के पिताजी एक साधारण किसान तो माताजी आगनवाड़ी सेविका हैं. वहीं, 112वीं रैंक प्राप्त करने वाले अमित कुमार ने कहा की यूपीएससी में सफल होना मेरा मुख्य लक्ष्य था, इससे पहले मैंने असिस्टेंट इंजीनियर और लेक्चरर की भी परीक्षा पास की थी. मेरी मां सिलाई करती है, जबकि पिताजी ने फास्ट फूड की छोटा सी दुकान चला कर किसी प्रकार हमे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई.
पिता ने किसी तरह पैसे बचाकर पढ़ाया
117वीं रैंक प्राप्त करने वाले सौरभ कुमार ने कहा की मैंने ऑफिसर रैंक के कई परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है, लेकिन इंजीनियरिंग सर्विसेज में मेरिट नहीं बन पा रहा था. जिद थी कि इसे प्राप्त करने की और इस बार सफल हुआ. मेरी मां गृहणी हैं, तो पिताजी ने प्राइवेट नौकरी से किसी तरह पैसे काट कर मुझे पढ़ाया. आज यह सफलता उनके चरणों में समर्पित है. तीनों छात्रों ने बताया कि संस्थान के प्रोफेसरों के सही मार्गदर्शन से ही आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं.
छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
छात्रों की सफलता पर गया इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल राजन सरकार ने बताया कि सभी सफल छात्रों को संस्थान बुलाकर सम्मानित किया जायेगा. कॉलेज के अन्य छात्र इनसे प्रेरित होकर इस सफलता की संख्या को और बढ़ाएंगे. अपने छात्रों को इस सफलता पर गौरांवित हूं.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Government jobs, Job and career, Local18
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 18:12 IST